-
23 नवंबर को कोर्ट मैरिज और फिर 27 नवंबर को मुंबई के ताज महल पैलेस में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी के बाद अब जहीर खान और सागरिका घाटगे मालदीव में हनीमून मना रहे हैं। हनीमून की तस्वीरें एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं।
-
कुछ महीनों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद जहीर और सागरिका ने इस साल 24 अप्रैल को सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की घोषणा की थी।
-
क्रूज पर डिनर की इस तस्वीर को शेयर करते हुए सागरिका ने लिखा- क्रूज पर सितारों को देखते हुए कुछ शानदार डिनर।
-
पति जहीर की इस तस्वीर को शेयर करते हुए सागरिका ने लिखा- क्या अजीब सिचुएशन है, समझ नहीं आ रहा कि पूल में जम्प मारूं या समंदर में।
-
फैंड्स एंड फैमिली के साथ धूमधाम से शादी एन्जॉय करने के बाद अब यह जोड़ी मालदीव में हनीमून मना रही है।
-
जहीर ने एक इंटरव्यू में बताया कि "जब मैंने अपने घरवालों को सागरिका के बारे में बताया तो उन्होंने सबसे पहले 'चक दे इंडिया!' की सीडी मंगवाई और पूरी फिल्म देखी। जिसके बाद उन्होंने शादी के लिए हां बोला।"
-
समंदर में डाइविंग के दौरान की एक तस्वीर भी दोनों ने शेयर की है, जिसमें सागरिका और जहीर साथ में मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
-
सागरिका ने अपने हनीमून लोकेशन की भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें हम आगे की स्लाइड में दिखा रहे हैं।
-
(All Pictures Credit: Sagarika Ghatge Instagram Account)
-
-
