भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने You We Can नाम से क्लॉथिंग ब्रॉन्ड लॉन्च किया है। इनके अलावा बॉलीवुड शहशांह अमिताभ बच्चन, दीपिका, रितेश देशमुख, काजोल और फराह खान शरीक हुए। युवी के इस ब्रॉन्ड की कमाई से मिलने वाली धनराशि से युवी का NGO कैंसर पीड़ितों की सहायता के लिए होगी। -
युवी के इस कैंपेन की रैंप वॉक में जहां एक ओर बॉलीवुड सेल्बिरी नजर आए तो वहीं दूसरी ओर भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा, जहीर खान और इशांत शर्मा के अलावा क्रिस गेल और डीजे ब्रॉवो भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में भारतीय रेसलर सुशील कुमार ने भी शिरकत की।
आपको बता दें कि You We Can की क्लॉथिंग को डिजाइनर शांतुनु और निखिल ने डिजाइन किया है, जो लॉन्च के वक्त युवराज के साथ रैंप पर नजर आए। -
2011 के World Cup जीतने के बाद युवराज ने काफी लंबे समय तक कैंसर से लड़ाई लड़ी।
हालांकि उन्होंने अपनी इस लड़ाई में जीत हासिल की और अब वे चाहते हैं कि उन्होंने जिस तरह से इस बीमारी को झेला वैसे दूसरे पीड़ित न झेलें। -
लिहाजा अपनी इसी जीत से आगे बढ़ते हुए अब युवराज ने कैंसर पीडितों की मदद के लिए ये शानदार कदम उठाया है। युवराज अक्सर अपनी स्टाइल और फैशन के लिए जाने जाते हैं। जैसा क्लॉथिंग लॉन्च के वक्त भी दिख रहा है।
भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकेट पिच की तरह रैंप पर भी जलवा बिखेरा। उनके साथ-साथ रोहिट और जहीर ने भी रैंप पर वॉक किया। -
इस दौरान अभिनेत्री काजोल भी युवराज सिंह की इस अच्छी पहल को प्रमोट करने पहुंची।
-
युवराज सिंह की अच्छी दोस्त दीपिका ने भी उनके प्रोग्राम को अनोखे अंदाज में प्रमोट किया।
गौरतलब है कि एक दौर में युवराज सिंह और दीपिका के बीच रिलेशनशिप की खबरें भी सुनने को मिली। -
इस दौरान युवराज दीपिका के काफी करीब नजर आए।
-
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने यू वी केन के लॉन्चिंग में पहुंचकर समा बांधा।
-
फैंस के साथ दीपिका का सेल्फी पोज
-
लॉन्चिंग के दौरान रितेश देशमुख
-
इस दौरान पहलवान सुशील कुमार भी नजर आए।