-

बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘चक दे इंडिया’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली कोमल चौटाला उर्फ चित्राशी रावत पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में नहीं आई हैं। लेकिन इन दिनों वे अपने अनोखे लुक की वजह से एक बार फिर से चर्चा का विषय बनी हुई हैं। 2007 में आई फिल्म चक दे इंडिया मूवी को कोई भला कैसे भूल सकता है लेकिन इस मूवी की सुपरस्टार को कोमल को शायद सभी भूल गए होंगे, लेकिन हम आपको उन्हें नहीं भूलने देंगे। दरअसल, हाल ही कोमल ने फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटो अपलोड किए, जिन्हें देख आप उनके लुक को हॉकी प्लेयर वाले लुक से कंपेयर भी नहीं, जिन्हें पर आगे की स्लाइड में देख सकते हैं।
18 साल की उम्र में चित्राशी ने कोमल चौटाला का रोल प्ले किया था। इन 8 सालों में उनके लुक्स में काफी बदलाव आ गए हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव चित्राशी, अक्सर अपनी फोटोज ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर कर फैन्स से जुड़ी रहती हैं। -
फिल्म में एक्ट्रेस चित्राशी रावत ने कोमल चौटाला का किरदार बेहतरीन तरीके से निभाकर सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन आज वे अपने नटखट नहीं बल्कि ग्मैमरस लुक के जरिए सुर्खियां बटोर रही हैं।
चक दे इंडिया में शाहरुख हॉकी बने थे, उनमें से उनकी उनकी सबसे कम उम्र की नटखट स्टूडेंट थीं कोमल चौटाला। कभी आपने इस नटखट एक्ट्रेस हॉकी ग्राउंड पर दौड़ते देखा होगा लेकिन अब उनका ये सैक्सी लुक देख लीजिए। -
मूवी में तो नटखट थीं हीं लेकिन इस फोटो को देखकर तो लगता है कि रियल लाइफ में चौटाला उतनी ही नटखट हैं।
-
एक और इमेज देखिए। जरा इनका यंग एज का लाइफ स्टाइल देख लीजिए, जिसमें कहीं से भी नहीं लग रहीं कि ये वहीं कोमल चौटाला हैं जो हॉकी प्लेयर की भूमिका में थी।
'चक दे इंडिया' से डेब्यू करने वाली चौटाला ने इस मूवी के बाद फैशन मूवी में काम किया, जिसमें वे फैशन का चकाचौंध में खोई हुई लड़की के रूप में नजर आईं। -
इसके बाद 'लक' (2009) और 2011 में वे 'ये दूरियां', तेरे नाल लव हो गया और 'ब्लैक होम' (2015) जैसी फिल्मों में अपने छोटे- मोटे भूमिकाएं निभाईं हैं, जिनके जरिए उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है।