-
अनुमपा की रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे ही नहीं, ये रिश्ता क्या कहलाता है के करण मेहरा और हिना खान के बीच भी मतभेद की खबरें रही हैं। तो चलिए जानें कि किन शोज के स्टार्स की आपस में नहीं बनने की चर्चा रही है।
-
दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल टीवी शो ये हैं मोहब्बतें में नजर आए थे। ऑनस्क्रीन रमन और इशिता के बीच जरूर प्यार था, लेकिन असल में दोनों के झगड़े की खबर आई थी। रोल को लेकर दोनों में असहमती थी, लेकिन बाद में दोनों का पैचअप हो गया था।
-
दीपिका सिंह और अनस राशिद ने टीवी शो दिया और बाती हम में सूरज और संध्या का किरदार किया था, ऑन कैमरा इनकी केमेस्ट्री जबरदस्त थी, लेकिन कैमरा ऑफ इनके बीच अनबन थी। शो के एक इंटिमेट सीन की शूटिंग के वक्त का अनस राशिद प्रॉडक्शन टीम द्वारा दी जा रही इंस्ट्रक्शन को मिस कर गए थे और इससे दीपिका नाराज हो गई थीं।
-
बालिका वधू के सेट पर आनंदी और शिव यानी तोरल और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच भी अनबन रहा करती थी। रिपोर्ट्स की मानें तो सेट पर दोनों के इगो क्लैश करते थे।
-
ये रिश्ता क्या कहलाता है कि लीड कपल रह चुके नैतिक और अक्षरा यानी करण मेहरा और हिना खान के बीच भी सेट पर झगड़ा होता रहता था। हिना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि करण कई बार रूड बिहेव करते थे।
-
दृष्टि धामी और विवियन डीसेना शो मधुबाला में साथ काम किए थे लेकिन दोनों के बीच सेट पर बात नहीं होती थी। दोनों की अंडरस्टैंडिंग मैच नहीं करती थी।
-
अनुपमा के लीड स्टार कपल वनराज और अनुपमा यानी रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे के बीच भी अनबन की खबरे रही हैं। बता दें कि सुधांशु ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शो का प्रोमो पोस्ट किया तब उन्होंने इसमें रूपाली गांगुली को टैग नहीं किया था, इसके बाद से दोनों के बीच मतभेद की बात सामने आई थी।
-
दिल से दिल तक में काम कर चुकी रश्मि देसाई और दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ के बीच भी अनबन रहती थी। सेट पर दोनों के झगड़े से प्रोडक्शन भी परेशान था। दोनों के बीच झगड़े की वजह मैग्जीन में रश्मि का दिया एक इंटरव्यू बना था। Photos: Social Media
