-
एक्ट्रेस शिवांगी जोशी की कुछ तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। तस्वीरों में शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस शिवांगी राधा बनी नजर आ रही हैं। तस्वीरों में एक्ट्रेस के साथ 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्टर मोहसीन खान भी दिखाई दे रहे हैं। मोहसीन तस्वीरों में कृष्ण कन्हैया बने दिख रहे हैं। मोहसीन ने तस्वीरों में बांसुरी भी हाथ में पकड़ी हुई है। ये तस्वीरें ट्विटर पर 'नायरा-कार्तिक' के फैन्स खूब शेयर कर रहे हैं। दरअसल, शो में एक एपिसोड में नायरा और कार्तिक रोमांटिक ड्रीम सीक्वेंस में साथ नजर आते हैं। कार्तिक नायरा के फैन्स कपल को इस रोमांटिक सीक्वेंस में साथ देख कर काफी खुश हैं। ऐसे में ये तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं। देखें सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के एक्टर्स 'कार्तिक-नायरा' की ये तस्वीरेंः- (फोटो सोर्स: ट्विटर))

एक्ट्रेस शिवांगी जोशी नायरा के किरदार में काफी पसंद की जा रही हैं। (फोटोसोर्स: ट्विटर @Ayesha Usman) -
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से उन्हें दर्शकों के बीच एक खास पहचान मिली है। (फोटोसोर्स: ट्विटर @Kaira Creations Shivin)
-
शो में नायरा और कार्तिक की जोड़ी को फैन्स काफी पसंद करते हैं। (फोटोसोर्स: ट्विटर @Kaira Creations Shivin)
-
सीरियल में नायरा और कार्तिक बने मोहसीन और शिवांगी को लेकर रूमर्स हैं कि दोनों एक दूसरे को असल जिंदगी में भी डेट कर रहे हैं। (फोटोसोर्स: ट्विटर @Kaira_titli)

एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (फोटोसोर्स: ट्विटर @Ayesha Usman)