-
टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस सीरियल की कहानी लोगों को खूब पसंद आ रही है। वहीं, अब इस सीरियल में जल्द ही दर्शकों को कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलने वाले हैं, जिसकी वजह से ये शो चर्चा में आ गया है। (Source: @ami_trivedi_official/instagram)
-
इन सबके बीच इस शो में मंजरी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस एमी त्रिवेदी ने अपने हालिया इंटरव्यू में ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनकर आप भी इमोशनल हो सकते हैं। (Source: @ami_trivedi_official/instagram)
-
बता दें, इस शो के फैंस चाहते हैं कि अभिमन्यु और अक्षरा एक हो जाएं, लेकिन अभिमन्यु की मां मंजरी उन्हें एक नहीं होने दे रही हैं। ऐसे में लोग मंजरी को पसंद नहीं कर रहे हैं। (Source: @ami_trivedi_official/instagram)
-
वहीं मंजरी का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस एमी त्रिवेदी को शो की वजह से असल जिंदगी में भी लोगों की नफरत झेलनी पड़ रही है। एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताया कि लोगों कि नफरत अब पर्सनल हो रही है। (Source: @ami_trivedi_official/instagram)
-
एक्ट्रेस ने कहा, “लोग मुझे पर्सनल मैसेज कर लिख रहे हैं कि आपका बेटा भी आपको छोड़कर चला जाएगा, तब आपको पता चलेगा। ये पढ़कर मैं सोच में पड़ गई कि लोग अभी कौन से जमाने में जी रहे हैं क्योंकि यह सिर्फ एक्टिंग है।” (Source: @ami_trivedi_official/instagram)
-
एमी ने कहा, मैं मैसेद पढ़ती हूं, लोग मंजरी से नफरत करते हैं, कोई बात नहीं। पर इस तरह पर्सनल लेवल पर टारगेट करना अच्छी बात नहीं है। खासकर जब बात मेरे बेटे या मेरे परिवार की आती है, तो मुझे यह पसंद नहीं आएगा।” (Source: @ami_trivedi_official/instagram)
-
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें मंजरी का ट्रैक जल्द ही खत्म कर दिया जाएगा। इस सवाल के जवाब में मंजरी ने कहा, “मैंने प्रोमो नहीं देखा है। मुझे ये नहीं बताया गया कि मैं शो छोड़ रही हूं या ऐसा कुछ भी, ट्रैक चल रहा है।” (Source: @ami_trivedi_official/instagram)
-
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “हम जिन सीन की शूटिंग कर रहे हैं वे बहुत कट-टू-कट हैं। सीक्वेंस बहुत तेजी से हो रहे हैं, जैसे कि अगर आज शूट हो रहा है तो तुरंत एक दिन बाद टेलीकास्ट किया जाता है।” (Source: @ami_trivedi_official/instagram)
-
बता दें, शो के आने वाले एपिसोड के एक प्रोमो में दिखाया गया है कि मंजरी आग में फंस जाती है और बेहोश हो जाती है। फिर उसे अस्पताल में दिखाया जाता है और हर कोई मंजरी की हालत के लिए अभिमन्यु को दोषी ठहराता हुआ दिखाई देता है। अब देखना होगा कि मंजिरी बच पाती है या नहीं। इन सभी सवालों के जवाब अब आने वाले एपिसोड में मिलेंगे। (Source: @ami_trivedi_official/instagram)
(यह भी पढ़ें: नेट की साड़ी में ग्लैमरस नजर आईं पलक तिवारी, फैंस कर रहे तारीफ)