-
बॉलीवुड एक्ट्रेस एवलिन शर्मा की बिकिनी में खिंचवाई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ऐसी तमाम तस्वीरें हैं जिन्हें एवलिन ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इन तस्वीरों को लाखों की तादात में लोगों ने लाइक और शेयर किया है। एवलिन यारियां, ये जवानी है दीवानी और नौटंकी साला जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। आखिरी बार वह शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म "जब हैरी मेट सेजल" में नजर आई थीं। साल 2017 में रिलीज हुई यह फिल्म इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी थी। लोगों को फिल्म का म्यूजिक पसंद आया लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।
-
सोशल मीडिया पर एवलिन अपने फैन्स से लगातार टच में रहती हैं। इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन लोग उन्हें फॉलो करते हैं।
-
एवलिन शर्मा के बारे में बता दें कि उन्होंने अपनी शरुआत एक जर्मन मॉडल के तौर पर की थी।
-
उन्होंने फिल्मी जगत में शुरुआत हॉलीवुड से की थी और "टर्न लेफ्ट" उनकी पहली फिल्म थी।
-
बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो वह फिल्म "फ्रॉम सिडनी विद लव" में वह पहली बार नजर आई थीं।
-
फिल्म 'इशक', "कुछ कुछ लोचा है" और "हिंदी मीडियम" में भी एवलिन शर्मा ने काम किया है।
-
एवलिन शर्मा का जन्म जर्मनी में ही हुआ था। उनके पिता पंजाबी हैं और मां जर्मन हैं।
-
जहां तक बात है राष्ट्रीयता की तो बता दें कि उनके पास भारत की नहीं जर्मनी की नागरिकता है।
-
बीच पर मस्ती करतीं एलविस।
-
(Images Source: Evelyn Sharma Instagram Account)
