-
टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' में शगुन का किरदार निभाने वाले अनीता हसनंदानी हाल ही बॉलीवुड सुर्खियों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल, वजह है हसबैंड रोहित रेड्डी के साथ उनकी बीच पार्टी। ये पार्टी अनीता ने न्यू इयर सेलिब्रेशन को ध्यान में रखकर एंजॉय की। इस मौके पर उनके साथ एकता कपूर सहित और भी कई फ्रेंड्स ने न्यू इयर सेलिब्रेट किया और फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की हैं। (Photo-Instagram)
-
पति रोहित रेड्डी के साथ अनीता हसनंदानी का रोमेंटिंग मोमेंट। (Photo-Instagram)
-
ड्रिंक लेते अनीता और रेड्डी। (Photo-Instagram)
मालद्वीप के बीच पर अनीता। (Photo-Instagram) -
अपनी दोस्त एकता कपूर और फ्रेंड्स के साथ अनीता की न्यू इयर ट्रिप। (Photo-Instagram)
-
अनती और रेड्डी के बीच का किसिंग मोमेंट। (Photo-Instagram)
-
डिनर के साथ न्यू इयर पार्टी। (Photo-Instagram)
-
हॉट लुक में अनीता