-
हर साल की तरह इस बार भी गूगल ने 2024 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए सेलेब्स की लिस्ट जारी की है। इस साल की लिस्ट में न सिर्फ हॉलीवुड और इंटरनेशनल स्टार्स का दबदबा रहा, बल्कि भारतीय सितारों ने भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। खास बात यह है कि टॉप 10 में तीन भारतीय सितारे शामिल हुए। आइए, जानते हैं इस साल किन सेलेब्स को ग्लोबल लेवल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया।
-
Katt Williams
अमेरिकी स्टैंड-अप कॉमेडियन कट विलियम्स की जबर्दस्त कॉमेडी और उनके विवादास्पद बयानों ने उन्हें 2024 में सुर्खियों में बनाए रखा। जनवरी में, वे शैनन शार्प के पॉपुलर पॉडकास्ट Club Shay Shay में नजर आए, जहां उनके मनोरंजन इंडस्ट्री और अन्य कॉमेडियन्स पर किए गए कमेंट्स ने सोशल मीडिया पर चर्चा बटोरी। मई में, उनका स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘Woke Foke’ नेटफ्लिक्स पर लाइव स्ट्रीम हुआ, जो उनका तीसरा नेटफ्लिक्स स्पेशल और 13वां स्टैंड-अप शो था। (Photo Source: @kattwilliams/instagram) -
Pawan Kalyan
भारतीय सितारों में सबसे ऊपर नाम आता है साउथ सुपरस्टार और नेता पवन कल्याण का। उन्होंने 2024 के विधानसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल कर आंध्र प्रदेश के डिप्टी मुख्यमंत्री का पद संभाला। चिरंजीवी के छोटे भाई पवन कल्याण ने अपने राजनीतिक करियर में बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। फिल्मों के जरिए मशहूर हुए पवन इस साल अपने राजनीतिक सफर और सामाजिक कार्यों के कारण ग्लोबल सर्च लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे। (Photo Source: @pawankalyan/instagram) -
Adam Brody
हॉलीवुड एक्टर एडम ब्रॉडी ने नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘Nobody Wants This’ में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के जरिए गोल्डन ग्लोब नॉमिनेशन हासिल किया। उनकी इस उपलब्धि ने उन्हें ग्लोबल सर्च लिस्ट में जगह दिलाई। इस शो में उन्होंने Rabbi Noah Roklov की भूमिका निभाई थी। (Photo Source: Netflix) -
Ella Purnell
एला पर्नेल 2024 में ‘Fallout’ और ‘Sweetpea’ जैसे शो में मुख्य भूमिका में नजर आईं। उनकी एक्टिंग को आलोचकों ने खूब सराहा, और वो अपनी एक्टिंग से लगातार चर्चा में बनी रही। इस दौरान उन्होंने बतौर एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर भी काम किया था। (Photo Source: @ella_purnell/instagram) -
Hina Khan
टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली हिना खान इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली हस्तियों में शामिल रहीं। इस साल उन्होंने खुलासा किया कि वे स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। अपनी बीमारी और इलाज की अपडेट्स सोशल मीडिया पर शेयर करके उन्होंने अपने फैंस को प्रेरित किया। हिना का नाम ग्लोबल सर्च लिस्ट में पांचवें स्थान पर है। (Photo Source: @realhinakhan/instagram) -
Kieran Culkin
कीरन कल्किन ने फिल्म A Real Pain में अपने अभिनय से तारीफें बटोरीं। उनकी एक्टिंग को सनडांस फिल्म फेस्टिवल में सराहा गया, और उन्हें गोल्डन ग्लोब अवार्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया। (Photo Source: @kieranculkinupdates/instagram) -
Terrence Howard
टेरेंस हावर्ड के क्रेजी आइडियाज और अजीबो-गरीब बयानों ने इस साल विवादों को जन्म दिया। उन्होंने The Joe Rogan Experience पॉडकास्ट पर पाइथागोरस थ्योरम को गलत बताते हुए यह दावा किया कि वे ग्रेविटी को खत्म कर सकते हैं। उनका यह बयान दुनियाभर में सुर्खियों में रहा। (Photo Source: @theterrencehoward/instagram) -
Nimrat Kaur
बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस निम्रत कौर इस साल अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहीं। अफवाहों के अनुसार, उनका नाम अभिषेक बच्चन के साथ जुड़ा, जिससे ऐश्वर्या राय और अभिषेक के रिश्ते में दरार की खबरें भी उड़ीं। हालांकि, इन अफवाहों की किसी ने पुष्टि नहीं की। इसके बावजूद निम्रत ने ग्लोबल सर्च लिस्ट में आठवां स्थान हासिल किया। (Photo Source: @nimratofficial/instagram) -
Sutton Foster
सटन फॉस्टर ने इस साल ब्रॉडवे पर ‘Sweeney Todd’ और ‘Once Upon a Mattress’ जैसी मेजर प्रोडक्शन में एक्टिंग किया। उनकी परफॉर्मेंस ने उन्हें न केवल एक स्टार बना दिया बल्कि ब्रॉडवे के सबसे चर्चित नामों में शुमार किया। इसके अलावा उनके पर्सनल लाइफ में भी बड़े बदलाव देखने को मिला। दरअसल, उन्होंने अक्टूबर 2024 में टेड ग्रिफिन से तलाक के लिए अर्जी दी थी, जिसकी वचह से भी वह चर्चा में नजर आईं। (Photo Source: @suttonlenore/instagram) -
Briggitte Bozzo
वेनेजुएला की एक्ट्रेस ब्रिगिट बोजो ‘La Casa de los Famosos’ में हिस्सा लेकर चर्चा में आईं। इस शो में भाग लेकर उन्होंने अपनी टैलेंट और पर्सनालिटी से दर्शकों को प्रभावित किया और गूगल की टॉप 10 सर्च लिस्ट में जगह बना ली।
(Photo Source: @briggi_bozzo/instagram)
(यह भी पढ़ें: Year in Search 2024: Porn Star Martini से Chammanthi तक, भारत में सबसे ज्यादा सर्च की गई इन चीजों की रेसिपी)