-
कोरियन ड्रामा (K-Drama) के फैंस की संख्या दुनियाभर में तेजी से बढ़ रही है, और भारत में भी इनकी दीवानगी किसी से छुपी नहीं है। 2024 में भी कई शानदार कोरियन ड्रामा ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। इन शोज ने न केवल मनोरंजन किया, बल्कि दिलचस्प कहानियों और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ लोगों को भावुक भी कर दिया। अगर आप कोरियन ड्रामा के फैन हैं और इस साल के इन 10 धमाकेदार K-Drama से कोई शो मिस कर दिया है, तो इसे देखना न भूलें। इनकी कहानियां और परफॉर्मेंस आपको जरूर पसंद आएंगी। (Still From K-Drama)
-
The Tale of Lady Ok
OTT प्लेटफॉर्म: Netflix
यह ड्रामा जोसॉन काल की पृष्ठभूमि में एक भागी हुई दासी, ओक ताए यंग की कहानी है। ताए यंग अपनी पहचान छुपाकर एक कानूनी विशेषज्ञ बन जाती है और जरूरतमंद लोगों की मदद करती है। शानदार प्रदर्शन और अनोखी कहानी इसे खास बनाते हैं। (Still From K-Drama) -
Lovely Runner
OTT प्लेटफॉर्म: Netflix
एक वेब नॉवेल पर आधारित इस ड्रामा में ब्यों वू-सोक और किम हे-यून ने मुख्य भूमिका निभाई है। कहानी एक एथलीट के संघर्ष और उसके रोमांटिक सफर पर आधारित है। (Still From K-Drama) -
Family by Choice
OTT प्लेटफॉर्म: Viki
यह कहानी तीन बच्चों की है, जो अपने परिवारों को खोने के बाद एक-दूसरे का सहारा बनते हैं। ह्वांग इन-यूप और जंग चाए-योन की उम्दा परफॉर्मेंस ने इसे साल के बेहतरीन ड्रामा में से एक बना दिया। (Still From K-Drama) -
When the Phone Rings
OTT प्लेटफॉर्म: Netflix
एक अरेंज्ड मैरिज में फंसे कपल की कहानी, जिनकी जिंदगी तब बदल जाती है जब उन्हें एक किडनैपर का कॉल आता है। यह ड्रामा आपको रोमांच और इमोशन का बेहतरीन मिश्रण देगा। (Still From K-Drama) -
Love Your Enemy
OTT प्लेटफॉर्म: Viki
यह एक दर्दभरी प्रेम कहानी है, जिसमेंपरिवारिक विवाद और किस्मत के मोड़ के कारण मुख्य किरदारों को बिछड़ना पड़ता है। जू जी-हून और जंग यू-मी का अभिनय देखने लायक है। (Still From K-Drama) -
Queen of Tears
OTT प्लेटफॉर्म: Netflix
एक शादीशुदा जोड़े की संकटों से भरी जिंदगी पर आधारित यह ड्रामा आपको रिश्तों की गहराई का एहसास कराएगा। किम सू-ह्यून और किम जी-वोन ने अपने किरदारों को जीवंत बना दिया। (Still From K-Drama) -
Mr. Plankton
OTT प्लेटफॉर्म: Netflix
यह कहानी एक टर्मिनली बीमार व्यक्ति और एक बदकिस्मत महिला की है, जो अपनी आखिरी यात्रा पर निकलते हैं। यह एक हल्का-फुलका रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है जिसमें वू दो-ह्वान और ली यू-मी की यह जोड़ी आपको हंसाएगी और रुलाएगी। (Still From K-Drama) -
Flex X Cop
OTT प्लेटफॉर्म: Hotstar
यह ड्रामा एक अमीर लेकिन गैर-जिम्मेदार व्यक्ति की कहानी है, जो परिस्थितियों के चलते पुलिस डिटेक्टिव बनता है और वह एक अनुभवी पुलिस अधिकारी के साथ काम करता है। यह एक थ्रिलर और ड्रामा से भरपूर सीरीज है, आह्न बो-ह्यून और पार्क जी-ह्यून ने इस शो को यादगार बना दिया। (Still From K-Drama) -
The Judge from Hell
OTT प्लेटफॉर्म: Hotstar
यह ड्रामा एक डेमन जज कांग बिट ना की कहानी बताता है, जो बुरे अपराधियों को सजा देती है। दरअसल वह एक राक्षस है और लोगों को सजा देने के लिए नरक में भेजी गई है। लेकिन एक पुलिसवाला उसका नजरिया बदलने की कोशिश करता है। यह कहानी अपराध और न्याय के बीच एक संघर्ष को उजागर करती है। पार्क शिन-ह्ये और किम जै-यंग की एक्टिंग ने इसे एक दमदार शो बना दिया है। (Still From K-Drama) -
My Sweet Mobster
OTT प्लेटफॉर्म: Viki
यह ड्रामा एक रोमांटिक थ्रिलर और ट्विस्ट से भरी एक अनोखी कहानी है, जिसमें एक व्यक्ति अपने अतीत से जूझते हुए एक महिला, जो बच्चों को प्रेरित करने वाले वेब वीडियो बनाती है, के साथ नई जिंदगी शुरू करता है। इस ड्रामा में उहम ते-गू, हान सन-ह्वा और क्वोन युल मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। (Still From K-Drama)
(यह भी पढ़ें: Squid Game 2 के साथ दिसंबर में रिलीज हो रहे हैं ये 6 नए K-Drama, कॉमेडी और थ्रिलर से मजा होगा दोगुना)
