-
सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा से ब्याह रचा लिया है। जी हां, इस मौके पर सुष्मिता सेन अपने बॉयफ्रेंड और दोनों बच्चियों संग भाई की शादी में पहुंचीं। बता दें, चारू और राजीव ने पहले राजस्थानी रिवाजों के साथ शादी की। इसके बाद अब बंगाली रीति रिवाजों के अनुसार दोनों ने शादी रचाई। गोवा के द ताज एक्सोटिका एंड स्पा रेसॉर्ट में सुष्मिता सेन के भाई की शादी धूमधाम से हुई। बता दें, चारू ने अपने करियर की शुरुआत निगेटिव किरदार से की थी। शो अगले जनम मोहे बिटिया न कीजो से एक्ट्रेस को खास पहचान मिली थी। इसके अलावा चारू 'मेरे अंगने में', 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'देवों के देव महादेव', 'टशन-ए-इश्क' और 'ये रिश्ता क्या कहताला है' मैं भी नजर आ चुकी हैं। देखें चारू और राजीव की शादी की तस्वीरें;- (सभी तस्वीरें ऑफीशियल इंस्टा. से ली गई हैं।)
-
इससे पहले चारू और राजीव ने कोर्ट मेरेज की थी। 7 जून को दोनों कोर्ट में शादी के लिए हाजिर हुए थे।
-
फिर एंगेजमेंट भी हुई।
-
चारू और राजीव सेन
-
इसके बाद राजस्थानी और फिर बंगाली रिवाजों के साथ शादी संपन्न हुई।
-
सोशल मीडिया पर इन दोनों ने ही अपनी तरह तरह से की गई शादियों की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कीं।
-
राजीव ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है- 'अभी अभी उससे शादी की जिसे मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं। उसकी इज्जत दिल से करता हूं।… सेन फैमिली…।'
-
राजीव और चारू