-
ये हैं मोहब्बतें में मिहिर अरोड़ा और मिहिका वर्मा के किरदार में नजर आने वाले राज सिंह अरोड़ा और मिहिका वर्मा के बीच ऑन स्क्रीन ही नहीं ऑफ स्क्रीन भी अच्छी केमेस्ट्री है। दोनों रियल लाइफ में भी अच्छे दोस्त हैं। दोनों ही दोस्तों की शादी भी हो चुकी है। मिहिका ने जहां अमेरिका के बिजनेस मैन आनंद कपई से शादी की है वहीं राज ने टेलीविजन एक्टर पूजा गौर के साथ घर बसाया है। मिहिका शादी के बाद से ही अमेरिका के बोस्टन में सेटल हो चुकी हैं लेकिन राज के साथ दोस्ती की वजह से ही राज अपनी पत्नी पूजा के साथ बोस्टन घूमने गए हैं। (Image Source: Instagram)
-
मिहिका ने भी एक सेल्फी पोस्ट की है जिस पर कैप्शन दिया है "द इनक्रेडिबल्स"। (Image Source: Instagram)
-
इस तस्वीर को पूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन दिया है "जब आप अपने घर से दूर अपनों से मिलें।" इसी फोटो को राज ने भी अपने अकाउंट से शेयर किया है और कैप्शन दिया है "खूबसूरत बोस्टन को मीकू और आनंद के साथ छानते हुए"। (Image Source: Instagram)
-
राज एक फोटो में अपनी पत्नी पूजा के साथ कैनेडी सेंटर में भी दिख रहे हैं। राज ने फोटो के साथ कैप्शन दिया है "आज मैंने और पूजा ने कैनेडी सेंटर में अच्छा वक्त बिताया। कैनेडी हाउस आर्ट और कल्चर के लिए एक बेहतरीन केंद्र है। यहां पर शाम में हमने डांस से मार्डन टाइम के हर तरह को डांस देखे। धन्यवाद कैनेडी सेंटर। (Image Source: Instagram)
-
ज ने अपनी एक और फोटो शेयर की है जिसमें राज और मिहिका एक बार में दिख रहे हैं। "राज ने इस बारे में कैप्शन दिया है " मीकू और मैं …….वैसे तो कभी कभी ही पीती है लेकिन जब मैं यहां हूं तब… हा हा हा हा हा। (Image Source: Instagram)
-
पूजा के साथ ही राज एक और फोटो में रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। (Image Source: Instagram)
-
दरअसल राज और मिहिका की अमेरिका में पहली मुलाकात 11 मार्च को हुई थी। जहां मिहिका और आनंद राज से मिलने वर्जिनिया गए थे। इस मौके पर राज ने फोटो का एक कोलाज पोस्ट किया था। जिसमें तीनों ने साथ में काफी मस्ती की थी। राज ने इसके लिए कैप्शन दिया था जब मिहिका अपने रियल लाइफ के मिहिर आनंद के साथ मिलने के लिए आई। हमने साथ में एक अच्छा वक्त बिताया। मीकू मैं तुम्हें बेहद प्यार करता हूं लेकिन आनंद को उससे भी ज्यादा। (Image Source: Instagram)
-
राज पिछले 6 महीने से बाहर थे। पूजा ने उनसे मिलने के तुरंत बाद इस फोटो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। उनकी इस फोटो को 16 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। (Image Source: Instagram)
