-

दिग्गज फिल्मकार यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने गुरुवार सुबह मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। इस खबर से इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। (Source: Ajay Devgn/Twitter)
-
पामेला चोपड़ा एक फेमस इंडियन प्लेबैक सिंगर थी। उन्होंने कुछ फिल्मों में गाने भी गाए थे, जिनमें कभी-कभी, नूरी, चांदनी, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, मुझसे दोस्ती करोगी जैसी फिल्मों का नाम शुमार है। (Source: ANI)
-
वह फिल्म राइट और प्रोड्यूसर भी थीं। यशराज की फिल्मों में बतौर प्रोड्यूसर कई बार उनका नाम स्क्रीन पर दिखाई देता था। इसके साथ-साथ वो फिल्म राइटर भी थीं। यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दिल तो पागल की है’ की स्क्रिप्ट राइटिंग भी पामेला चोपड़ा ने ही की थी। (Source: @anupamkher/instagram)
-
पामेला को आखिरी बार यश राज फिल्म्स (YRF) की डॉक्यूमेंट्री ‘द रोमांटिक्स’ में देखा गया था। इस डॉक्यूमेंट्री में उन्होंने अपने पति यश चोपड़ा और उनकी जर्नी के बारे में बात की थी। ‘द रोमांटिक्स’ में न केवल यश चोपड़ा द्वारा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में दिए गए उनके कॉन्ट्रिब्यूशन पर फोकस किया गया था, बल्कि पामेला द्वारा किए गए योगदान पर भी फोकस किया गया। (Source: @bollywoodfirstindonesia/instagram)
-
पामेला चोपड़ा पति यश चोपड़ा की सभी म्यूजिक सीटिंग्स अटेंड करती थीं। उन्होंने बताया, “म्यूजिक मेरा पैशन है। यश को ये बात पता थी, इसलिए वो मुझे म्यूजिक सीटिंग्स के लिए इनवाइट करते थे। धीरे-धीरे मैं ग्रुप का पार्ट बन गई।” पामेला ने एक सीटिंग में म्यूजिक को नया फलेवर देने का सुझाव भी दिया था। (Source: Pankaj Udas/Twitter)
-
‘द रोमांटिक्स’ सीरीज में इस बात की भी जानकारी मिली कि पंजाबी म्यूजिक को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में लाने का श्रेय पामेला को ही जाता है। दिग्गज एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों ने बताया था कि पंजाबी म्यूजिक को फिल्मों में लाने का विचार पामेला चोपड़ा का था। (Source: @sidkannan/twitter)
-
‘द रोमांटिक्स’ सीरीज में इस बात का भी खुलासा हुआ था कि पामेला चोपड़ा ने हिट फिल्म ‘कभी कभी’ की कहानी लिखी थी। पामेला ने पति यश चोपड़ा का उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में हमेशा साथ दिया है। पामेला चोपड़ा बॉलीवुड का बड़ा नाम थीं लेकिन वो लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती थीं। (यह भी पढ़ें: Pamela Chopra: क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार टकराई थीं निगाहें, पामेला यूं बनी थीं यश चोपड़ा की दुल्हन)