-

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम इन दिनों काफी लंबे समय के बाद सुर्खियों में आई हैं। हाल ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कर खुद को लाइमलाइट में लाने की कोशिश की है। इन तस्वीरों में यामी बेहद हॉट लुक दे रही हैं। बता दें यामी ने हाल ही एक मैग्जीन के लिए फोटोशूट कराया है।
-
यामी का यह फोटोशूट मैक्सिम के कवर पेज के लिए शूट किया गया है, जिसमें वह काफी बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं। इस हॉट मैगजीन फोटोशूट में वह लैस-ब्रैलेट के साथ नीला जैकेट पहने हुए नजर आ रही हैं। (Instagram)
-
फोटोग्राफर प्रसाद नाइक द्वारा खींची गई मैक्सिम इंडिया के फरवरी के कवर पेज की इस खूबसूरत तस्वीर में यामी की लैस-ब्रैलेट को अलिया अल रुफिया द्वारा स्टाइल किया गया, और वह नीला कोट मार्क्स एंड स्पेन्सर की कलाकारी का नमूना था। इसके अलावा नम्रता सोनी द्वारा किए गए परफेक्ट मेकअप ने यामी की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए। (Instagram)
-
इससे पहले यामी ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन की यादों को ताजा किया था। इन तस्वीरों में यामी अपने बचपन की तस्वीरें दिखा रही हैं।
-
मां के साथ यामी गौतम।
-
यामी जल्द ही शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' में नजर आएंगी