-
जापान की टू व्हीलर वाहन निर्माता कम्पनी यामाहा ने काफी समय से अपनी प्रतिक्षित मोटरसाइकिल YZF-R3 को आज देष में लाॅन्च कर दिया। एंट्री लेवल हाई परफोरमेंस वाली इस बाइक की कीमत 3.25 लाख रुपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इस मोटरसाइकिल को प्रस्तुत किया बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने, जो यामाहा के ब्रांड एम्बेसडर भी है। इस नई रेसिंग बाइक को रेड, मिडनाइट ब्लैक व रेसिंग ब्ल्यू सहित तीन नए कलर ऑप्शन में पेश किया गया है जिसे भारत में सीकेडी रूट द्वारा बेचा जाएगा।
-
इसके लिए हर महिने इंडोनेषिया से 1,000 बाइक आयात की जाएगी। डिज़ाइन पर नजर डालें तो इसे डायमंड टाइप फ्रेम लुक में दिया गया है, जो काफी आकर्षक है। बाइक में 10-स्पोक अलॉय व्हील दिए गए है जिसके फ्रंट में 110/70-70 इंच व रियर में 140/70-17 इंच के ट्यूबलैस टायर चढ़ाए गए हैं, जो सड़क पर अपनी बेहतर पकड़ देते हैं। दूसरी ओर, बाइक के फ्रंट में 298एमएम व रियर में 220एमएम डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) का अभाव है जो थोड़ा बहुत खलता है, लेकिन 30,000 रूपए अतिरिक्त चार्ज पर इसे ऑप्शनल में जुड़वा सकते हैं।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह मिनी सुपरस्पोर्ट बाइक है जिसमें 321सीसी, 4-वॉल्व, लिक्विड कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन लगा है, जो 41.4बीएचपी की पावर 10,750आरपीएम पर व 29.6एनएम की टॉर्क 9,000आरपीएम पर जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड कंस्टेंट मेश गियर बॉक्स दिए गए हैं। बाइक की फ्यूल टैंक केपेसिटी 14 लीटर और कुल जन 169 किलोग्राम है। -
बाइक का इंजन 321सीसी का है. कंपनी ने ने बताया कि यह मोटरसाइकिल अभी इंडोनेशिया से सीकेडी के रूप में आयात की जायेगी और भारत में अंसेबल की जायेगी। यामाहा इंडिया के अनुसार इस बाइक की बिक्री 11 अगस्त से यामहा के 100 चुनिंदा डीलरों के द्वारा शुरू हो जाएगी।
