इश्क का रंग सफेद, कयामत और क्या होगा निमो का जैसे सीरियलों में काम कर चुकीं टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख का नाम लंबे अंतराल के बाद इन दिनों सुर्खियों में शुमार है। दरअसल, उनके नाम का एक दम से सुर्खियों में आना है बिग बॉस सीजन 11 का एक अहम एपीसोड। हालांकि संजीदा कभी भी बिग बॉस की कंटेस्टेंट नहीं रही लेकिन उनका नाम जरूर इस शो में याद किया जा रहा है। -
दरअसल, इन दिनों हिना खान और अर्शी खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हिना खान पहले तो गौहर खान की फैंस फॉलोविंग को लेकर निशाना साधती हैं। वीडियो में हिना कहती हैं कि सोशल मीडिया पर ‘गौहर खान के फॉलोअर्स मुझसे कम हैं। इसके बाद हिना टीवी एक्ट्रेस संजीदा के बारे में कहती हैं। हिना संजीदा के लिए कहती हैं कि उन्हें वह बेहद पसंद हैं लेकिन टीवी पर नहीं।
हिना अर्शी से कहती हैं कि जब वह सामने से संजीदा को देखती हैं तो उसकी ग्रीन आंखें, उनका फेयर कलर और लंबे बाल उन्हें काफी पसंद है। हिना के मुताबिक संजीदा रियल में बेहद खूबसूरत दिखती हैं लेकिन स्क्रीन पर नहीं। संजीदा ने अमिताभ बच्चन की फिल्म बागवान में काम किया है। संजीदा शेख भारतीय टेलिविजन व फिल्म अभिनेत्री हैं। संजीदा शेख टीवी एक्टर आमिर अली की पत्नी हैं। -
दोनों ने 6 साल डेट करने के बाद 2012 में शादी की।
-
संजीदा और आमिर अली नच बलिए सीजन 3 के विनर कपल हैं।
वह रियल लाइफ में बाकई खूबसूरत हैं। संजीदा को हैल्दी फूड ही खाना पसंद है वे फूडी है हर तरह के खाने को पसंद करती हैं। -
संजीदा काफी सोशल फ्रेंडली भी हैं।
मीठा खाने की कम शौकीन संजीदा को अपनी मां के हाथ का चिकन बेहद पसंद है। -