-
दुनियाभर में ऐसी कई पॉर्नस्टार्स हैं जिनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है। वे आज शोहरत की बुलंदियों पर हैं और उनके फैन्स लाखों की तादाद में है। कामयाबी हासिल करते हुए इन पॉर्नस्टार्स ने न सिर्फ बड़ा नाम कमाया है बल्कि बेशुमार दौलत भी हासिल की है। इन पॉर्नस्टार्स की सैलरी या इनकम जानकर आप दंग रह जाएंगे। आज आपको बताते हैं इनकी नेट वर्थ।

जेना जेमिसन दुनिया सबसे अमीर एक्स-पॉर्नस्टार्स या फिर यूं कहें कि सबसे अमीर एक्स-पॉर्नस्टार्स की लिस्ट में टॉप पर है। वेबसाइट बिजनेस इंसाइडर की खबर के मुताबिक, 2016 में जेना का नेट वर्थ 30 मिलियन डॉलर यानी लगभग 190 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का है। साल 2000 में ही जेना ने अपनी एडल्ट एंटरटेनमेंट ClubJenna बनाई थी। (Source: Facebook) 
जेसी जेन भी दुनिया की नामी पॉर्नस्टार्स में से एक हैं और The Richest के मुताबिक ही उनकी नेट वर्थ 50 करोड़ रुपये के करीब होने का अनुमान है।(Source: Facebook) 
जेना हेज पॉर्न इंडस्ट्री में कई अवॉर्ड्स हासिल कर चुकी हैं। The Richest के मुताबिक उनकी नेट वर्थ $3.5 मिलियन यानी 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की है।(Source: Facebook) 
पॉर्न इंडस्ट्री की सबसे फेमस स्टार्स की लिस्ट में साशा ग्रे का नाम भी शुमार है। 2016 की बिजनेस इंसाइडर की खबर के मुताबिक उनका नेटवर्थ $3 मिलियन यानी कि लगभग 16 करोड़ रुपये के करीब है। साशा ग्रे काफी कम उम्र, लगभग 18 साल की उम्र में पॉर्न इंडस्ट्री जॉइन करने के लिए भी जानी जाती है लेकिन आज वह पॉर्न इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं। (Source: Facebook) 
असा अकीरा जापानी-अमेरिकी मूल की सबसे मशहूर पॉर्न स्टार्स में से एक हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने 18-19 साल की उम्र में स्ट्रिपर नाइट क्लब में काम करना शुरू किया था और अभी उनका नेट वर्थ 10 करोड़ रुपये के करीब होने का अनुमान है। (Source: Instagram) 
लिसा अन्न की नेट वर्थ 12 करोड़ रुपये से ज्यादा होने का अनुमान है। The Richest के मुताबिक AIDS के कारण लिसा ने 1997 में पॉर्न इंडस्ट्री में काम करना छोड़ दिया था। (Source:Facebook) 
खबरों के मुताबिक मिया खलीफा बहुत ही कम समय, लगभग 1 साल तक ही पॉर्न इंडस्ट्री में ऐक्टिव रहीं। लेकिन इस पूर्व पॉर्न स्टार ने कम समय में ही लगभग 3 करोड़ रुपये की नेट वर्थ हासिल करने के साथ-साथ जबरदस्त शोहरत कमाई है। (Source: Social Media)