-

वर्ल्ड टूर पर निकला सौर ऊर्जा से चलने वाला विमान ‘सोलर इंपल्स 2’ अपनी यात्रा के दौरान मंगलवार रात अहमदाबाद पहुंचा। दावा किया जा रहा है कि सौर ऊर्जा से चलने वाला यह पहला विमान है। (फोटो: एपी)
-
रात 11 बजकर 25 मिनट पर सरदार वल्लभभई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने से पहले इस विमान ने 30 मिनट तक हवा में चक्कर काटा। मस्कट से 15 घंटे का सफर तय करके विमान यहां पहुंचा है। (फोटो: एपी)
-
सोलर इंपल्स के ट्विटर हैंडल ने पोस्ट किया है कि मोनाको स्थित मिशन कंट्रोल की ओर से बेरट्रांडपिकार्ड को बधाई। स्थानीय समयानुसार रात 11 बजकर 25 मिनट पर उतरा। (फोटो: एपी)
-
परियोजना के सह-संस्थापक और एसआई-2 के को-पायलट आंद्रे बोशबर्ग ने कहा कि यह परियोजना उर्जा बचाने के बारे में है, इसलिए विमान को हल्का बनाना बहुत महत्वपूर्ण है। बोशबर्ग ने कहा कि अहमदाबाद बहुत महत्वपूर्ण पड़ाव है। नवीकरणीय (ऊर्जा) के क्षेत्र में मैं गुजरात की विविधता से प्रभावित हूं। (फोटो: एपी)