-
सनी लियोनी के फैंस को उनकी फोर्थकमिंग सेक्स कॉमेडी मूवी मस्तीदाजे का बेसब्री से इंतजार है। सनी लियोनी की अपकमिंग मस्तीजादे के बारे में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। इतना तो सभी जानते हैं कि अब तक हर मूवी में सनी की बोल्ड इमेज ही देखने को मिली है, तो इस मूवी में होना लाजिमी है। लेकिन हाल ही सनी लियोनी ने मस्तीजादे के बारे में एक और खुलासा किया।
-
फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी (फाइल फोटो)
सनी ने बताया कि मिलाप जावेरी की फिल्म मस्तीजादे लोगों के बीच भरपूर हंसी लाने में कामयाब रहेगी। क्योंकि पूरी फिल्म में बोरिंग नहीं बल्कि शौक और कॉमेडियन डायलॉग हैं। -
मस्तीदाजे में सनी लियोनी एक या दो नहीं बल्कि 27 बिकिनी पहनेंगी होंगी। क्योंकि इस मूवी में उनके कई बिकिनी सीन्स देखने को मिलेंगे। इसलिए उनके लिए 27 बिकिनी अरेंज की गई हैं।
फिल्म में सनी लियोनी की पुरानी फिल्म रागिनी एसएमएस 2 में फिल्माया गया सॉन्ग ‘बेबी डॉल’ भी इस मूवी में नये अंदाज में नजर आएगा। फिल्म ‘मस्तीजादे’ के प्रोड्यूसर ने इस गाने के राइट्स टी सीरीज के भूषण कुमार से खरीद लिए हैं। ‘मस्तीजादे’ में यह गाना तुषार कपूर और सनी पर फिल्माया जाएगा। इस गाने के बोल भी बदले जाएंगे। हाल ही में सनी लियोनी की सेक्स कॉमेडी फिल्म ‘मस्तीजादे’ का नया पोस्टर रिलीज था जिसमें सनी दो अलग-अलग अवतार में दिखीं थीं। जिसमें वे एक ओर गुलाबी बिकिनी में हॉट अवतार में सनी लियोनी हैं तो ओर आंखों पर चश्मा लगाए हुए नज़र आईं। -
एक इंग्लिश न्यूज वेबसाइट के मुताबिक सनी इस गाने के सीक्वेंस में साड़ी पहनकर तुषार कपूर को ‘वन नाइट स्टैंड’ के लिए रिझाती हुईं नजर आएंगी। अब देखना होगा कि सनी और और तुषार की कैमिस्ट्री पर्दे पर क्या रंग दिखाती है।
काफी विवादों के बाद आखिरकार सेंसरबोर्ड ने सनी की फिल्म को 29 जनवरी 2016 को रिलीज करने की इजाजत देती है। फिल्म में रितेश देशमुख भी एक्टिंग करते नजर आएंगे।
