-
पारले 90 के दशक की अपनी मशहूर टॉफी रोला कोला(Roll-a-cola को फिर से मार्केट में ला रहा है। लोगों की दर्ख्वास्त के बाद पारले ने 13 साल बाद अपनी इस टॉफी को दोबारा मार्केट में लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। रोला कोला उस समय के बच्चों का फेवरेट हुआ करता था। आइए डालते हैं नजर उन दूसरी टॉफियों पर भी जिसे देख उस दौर के लगभग हर बच्चे के मुंह में पानी जरूर आ जाता होगा। (All Pics: Youtube)
-
Kiss Me: 90's में इलायची फ्लेवर पसंद करने वाले बच्चों के लिए तो किसमी टॉफी समझो पहली चॉइस थी।
-
Mango Bite: पीले रैपर में आम के स्वाद वाली मैंगो बाइट बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय थी।
-
Melody: 'मेलोडी है चॉकलेटी', इस पंचलाइन के साथ इस टॉफी का ऐड टीवी में आता था। कॉफी फ्लेवर की इस टॉफी की बिक्री भी उस वक्त गजब हुआ करती थी।
-
Poppins: पॉपिन्स का निर्माण भी पारले ही किया करता था। इसमें छोटी-छोटी गोल आकार में चिपटी सी 10 टॉफियां रहा करती थीं। ये टॉफियां अलग-अलग रंगों में होती थीं।
-
Phantom Sweet cigarettes: सिगरेट की तरह दिखने वाली इस कैंडी के चक्कर में कई बच्चों की पिटाई भी हुई होगी। इस कैंडी के मजे बच्चे सिगरेट के अंदाज में लिया करते थे जो बहुतों के अभिभावकों को कतई पसंद नहीं था।