-
गत चैम्पियन और शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच ने शुक्रवार को यहां सीधे सेटों में आसान जीत के साथ विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जबकि पूर्व चैम्पियन रूस की मारिया शारापोवा भी महिला एकल के अंतिम 16 में प्रवेश करने में सफल रही। (फ़ोटो-रॉयटर्स)
-
सर्बिया के शीर्ष वरीय जोकोविच ने सिर्फ एक घंटे और 32 मिनट में ऑस्ट्रेलिया के बर्नार्ड टोमिच को सीधे सेटों में 6-3, 6-3, 6-3 से हराया। (फ़ोटो-रॉयटर्स)
-
जोकोविच अगले दौर में दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से भिड़ेंगे जिन्होंने तीसरे दौर के एक अन्य मुकाबले में अर्जेन्टीना के लियोनार्डो मायेर को 6-4, 7-6, 6-3 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। (फ़ोटो-रॉयटर्स)
-
महिला एकल में चौथी वरीय और 2004 की चैम्पियन शारापोवा को भी रोमानिया की इरीना कामेलिया बेगु के खिलाफ सीधे सेटों में 6-4, 6-3 की जीत के दौरान अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा। (फ़ोटो-रॉयटर्स)
-
शारोपावा को अगले दौर में जर्मनी की 14वीं वरीय आंद्रिया पेत्कोविच और गैरवरीय कजाखस्तान की जरीना डियास के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ना है। (फ़ोटो-रॉयटर्स)