-
दिल्ली में शराब की होम डिलिवरी (home delivery of liquor in Delhi) को लेकर सोशल मीडिया पर जहां एक ओर डेलाइट्स खुशियां बना रहे हैं, वहीं दूसरी मीम्स की बाढ़ आ गई है। सोशल मीडिया पर दूसरे शहरों के लोग भी शराब की होम डिलिवरी के बारे में जानकारी मांगने लगे हैं। ऐप और वेब पोर्टल के जरिये अब दिल्ली वाले घर बैठे शराब पा सकेंगे। शराब की दुकानों पर लगने वाली लंबी लाइनों से बचने के लिए दिल्ली सरकार ने यह व्यवस्था की है, लेकिन इस सूचना के मिलते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की लाइन भी लगने लगी है।
-
सोशल मीडिया पर विशेष कर एनसीआर वाले पूछने लगे हैं कि क्या शराब की नोएडा डिलीवर होगी? बता दें कि दिल्ली सरकार ने मंगलवार को मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल के जरिए

ऑर्डर देकर भारतीय और विदेशी शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दे दी है। नियमों के अनुसार केवल घरों में शराब की डिलीवरी होगी। छात्रावास, कार्यालय और संस्थान को कोई डिलीवरी नहीं दी जाएगी। 
दिल्ली सरकार के इस फैसले से उत्साहित लोग सोशल मीडिया पर अपने खुशी का इजहार करने लगे हैं। तमाम फिल्मों और कॉमेडी सीरियल्स के फोटो के साथ लोग शराब की होम डिलेवरी पर मीम्स पोस्ट कर रहे हैं। -
एक यूजर्स ने वीडियो क्लिप्स के साथ लिखा है, कि लगता है दिल्ली में पॉरी होने वाली है।
-
सोशल मीडिया पर दूसरे शहरों में रहने वाले लोग दिल्ली की मौज पर खुश हो रहे और खुद के यहां डिलिवरी के बारे में पूछ-ताछ कर रहे हैं।
-
किसी ने अपनी खुशी का इजहार गोविंदा और सलमान की कॉमेडी सीन को पोस्ट कर लिखा है कि इतनी खुशी मुझे आजतक नहीं हुई।
-
वहीं कोई सरकार के इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए कहा, कि घर तक ऑक्सीजन तो पहुंचा नहीं सके और शराब की डिलिवरी की जा रही है। (All Photos: Social Media)