-

2015 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बाहुबली को रिलीज हुए आज (10 जुलाई 2016) को एक साल पूरे हो गए। सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा इस फिल्म का अंत, जहां कटप्पा बाहुबली को मार देता है। 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा' यह ना सिर्फ साल का सबसे बड़ा सवाल रहा, बल्कि लाखों जोक्स का हिस्सा भी बना। आइए आपको उन थ्योरीज से रूबरू कराते हैं, जो इस सवाल का जवाब तलाशने का दावा करती हैं। हकीकत क्या है, ये तो बाहुबली-2 रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। (Source: Movie Stills)
-
बाहुबली और भल्लादेव, दोनों एक ही लड़की- देवसेना पर मर मिटते हैं। देवसेना बाहुबली को चुनती है। कुछ तो ऐसा होगा जिसके बाद बाहुबली को राज-सिंहासन या देवसेना से शादी में से एक को चुनना होगा। इससे भल्लादेव राजा बन जाएगा। लेकिन इसके बावजूद भल्लादेव देवसेना को वापस पाने की कोशिश करेगा। बाहुबली और भल्लादेव में लड़ाई होगी, जहां कटप्पा को अपने राजा भल्लादेव की रक्षा के लिए बाहुबली को मारना पड़ेगा। (Source: Movie Stills)
-
कटप्पा माहिष्मती साम्राज्य का वफादार सैनिक है। कटप्पा के पूर्वजों ने माहिष्मती के राजा की गुलामी करने की सौगंध ली थी। इसलिए राजा को बचाने के लिए कटप्पा को बाहुबली को मारना ही पड़ा। (Source: Movie Stills)
-
शिवागामी पर भल्लादेव ने कब्जा कर लिया था। और शिवागामी को बचाने के लिए कटप्पा को बाहुबली को मारने के लिए कहा गया था। (Source: Movie Stills)
-
पहले सीन में जहां शिवाकामी बच्चे को ले जाती है और नदी में गिर जाती है। वह कहती है, ''जो पाप मैंने किए हैं, उसके लिए मृत्यु ही मेरी सजा होगी। इस बच्चे को जीवित रहना होगा, महेन्द्र बाहुबली को जीवित रहना होगा।'' जिस पाप की वह बात करती है, शायद वह अमरेन्द्र बाहुबली की मौत हो सकता है। (Source: Movie Stills)
जब भल्लादेव देवसेना से बात करता है। वह कहता है, ''हम दोनों की बाहुबली के लौटने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि तुम उसे आखिरी बार देख सको और मैं उसे अपने हाथों से एक बार फिर मार सकूं।'' इससे अंदाजा लगता है कि कटप्पा ने झूठ बोला। बाहुबली को माने वाला भल्लादेव था। कटप्पा ने झूठ क्यों बोला, शायद शिवाकामी ने उससे ऐसा करने को कहा होगा। (Source: Movie Stills) -
फिल्म में बाहुबली को पीठ पीछे से मारते हुए दिखाया गया है। कटप्पा एक वीर सैनिक है, वह बहादुर है। वह किसी पर पीछे से वार क्यों करेगा? शायद उसने किसी और को समझकर वार किया होगा। (Source: Movie Stills)
-
देवसेना कटप्पा की बेटी हो सकती है, जिससे भल्लादेव और बाहुबली दोनों प्यार करते हैं। लेकिन भल्लादेव को खारिज कर बाहुबली से प्यार करने वाली देवसेना केो भल्लादेव ने बंदी बना लिया होगा और कटप्पा को बाहुबली को मारने के लिए ब्लैकमेल किया। अपनी बेटी को बचाने के लिए कटप्पा वह आदेश मान लेता है, लेकिन बाहुबली की मौत के बाद भी वह देवसेना को आजाद नहीं करता। जब कटप्पा देवसेना की मदद के लिए पूर्वजों की शपथ को तोड़ने का फैसला करता है तो देवसेना मना कर देती है क्योंकि वह जानती है कि कटप्पा ने उसके पति को मारा है। वह शपथ लेती है कि सिर्फ उसका बेटा ही उसकी मदद करेगा। (Source: Movie Stills)
-
जिन लोगों ने बाहुबली का पहला पार्ट नहीं देखा है उनके लिए शायद फिल्म के दूसरे पार्ट से खुद को जोड़ पाना थोड़ा मुश्किल होगा।