-
90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर 25 जून यानी कि आज अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं। बॉलीवुड की चकाचौंध दुनिया में करिश्मा कपूर एक जाना-पहचाना नाम हैं। एक समय की टॉप एक्ट्रेस में शुमार करिश्मा की जिंदगी जितनी रंगीन पर्दे पर नजर आई, असल जिंदगी में उतनी ही उतार-चढ़ाव से भरी रही। खासतौर पर उनका पारिवारिक जीवन, जिसमें मां बबिता का संघर्ष, पिता से अलगाव और उनकी परवरिश की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। (Photo Source: @therealkarismakapoor/instagram)
-
कपूर खानदान की परंपरा और बबिता का बलिदान
करिश्मा की मां बबिता भी एक एक्ट्रेस थीं और उन्होंने 1970 के दशक में कुछ फिल्में की थीं। साल 1971 में बबिता ने कपूर खानदान के बेटे रणधीर कपूर से शादी की, लेकिन एक शर्त पर — उन्हें शादी के बाद फिल्मों से अलविदा कहना पड़ा। कपूर परिवार की परंपरा थी कि उनकी बहुएं फिल्मों में काम नहीं करेंगी। प्यार में बबिता ने यह शर्त मान ली और अपना करियर छोड़ दिया। (Photo Source: @therealkarismakapoor/instagram) -
जब आई दरार: आर्थिक संकट और आदतों ने बढ़ाई दूरी
शादी के कुछ सालों तक सबकुछ ठीक चला। लेकिन जैसे-जैसे रणधीर कपूर का फिल्मी करियर ढलान पर जाने लगा, आर्थिक परेशानियों और शराब की लत ने उनके दांपत्य जीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया। (Photo Source: @therealkarismakapoor/instagram) -
1980 के दशक में रणधीर का करियर लगभग खत्म हो गया था और वे शराब के आदी हो चुके थे। बबिता को यह सब मंजूर नहीं था, खासकर तब जब उनके पास दो बेटियों — करिश्मा और करीना — की जिम्मेदारी थी। (Photo Source: @therealkarismakapoor/instagram)
(यह भी पढ़ें: 15 की उम्र में हुआ 39 साल की टीचर से प्यार, बेटी थी क्लासमेट, किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है फ्रांस के राष्ट्रपति की लव स्टोरी) -
1988 में अलगाव, लेकिन तलाक नहीं
आखिरकार 1987 में बबिता ने रणधीर से अलग रहने का फैसला किया और 1988 में उन्होंने रणधीर को अपने घर से अलग कर दिया। हालांकि, उन्होंने कभी तलाक नहीं लिया। बबिता अपनी दोनों बेटियों के साथ अलग रहने लगीं और अकेले ही उनकी परवरिश की। (Photo Source: @therealkarismakapoor/instagram) -
बबिता ने तोड़ी परंपरा, बेटी को बनाया एक्ट्रेस
कपूर खानदान में यह परंपरा थी कि परिवार की बहू और बेटियां फिल्मों में काम नहीं करती थीं। लेकिन बबिता ने यह परंपरा तोड़ी और करिश्मा को एक्ट्रेस बनाने का फैसला किया। कई संघर्षों और सामाजिक आलोचनाओं के बीच, करिश्मा ने 1991 में फिल्म ‘प्रेम कैदी’ से डेब्यू किया। (Photo Source: @therealkarismakapoor/instagram) -
यह बबिता की मेहनत और हिम्मत का ही नतीजा था कि करिश्मा आगे चलकर 90 के दशक की सबसे सफल एक्ट्रेसेस में से एक बनीं। बाद में करीना कपूर ने भी मां और बहन के समर्थन से फिल्म ‘रिफ्यूजी’ (2000) से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। (Photo Source: @therealkarismakapoor/instagram)
(यह भी पढ़ें: स्कूल फ्रेंड से बनी लाइफ पार्टनर, कैप्टन शुभांशु शुक्ला अपनी कामयाबी में पत्नी का मानते हैं बड़ा योगदान, जानिए क्या करती हैं वो) -
19 साल बाद मेल-मिलाप, लेकिन दूरियां बरकरार
करीब 19 साल अलग रहने के बाद, 2007 में रणधीर और बबिता ने फिर से एक-दूसरे से मेल-जोल बढ़ाया। दोनों की बेटियों के लिए यह एक भावनात्मक पल था। (Photo Source: @therealkarismakapoor/instagram) -
हालांकि, आज भी रणधीर और बबिता अलग-अलग रहते हैं, लेकिन दोनों के बीच की कड़वाहट काफी हद तक खत्म हो चुकी है। वे अक्सर पारिवारिक कार्यक्रमों और बेटियों के खास मौकों पर एक साथ नजर आते हैं। (Photo Source: @therealkarismakapoor/instagram)
-
एक मां की मिसाल
बबिता की कहानी उन लाखों महिलाओं के लिए प्रेरणा है, जो अकेले बच्चों की परवरिश कर रही हैं। उन्होंने यह साबित किया कि एक मां न केवल अपने बच्चों की परवरिश कर सकती है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और सफल भी बना सकती है — वो भी तब, जब पूरा समाज और परिवार परंपराओं की बेड़ियों में जकड़ा हो। (Photo Source: @therealkarismakapoor/instagram)
(यह भी पढ़ें: करिश्मा कपूर से तलाक के बाद संजय कपूर का अपने बच्चों के साथ कैसा था रिश्ता?)
