-
हर साल फैशन इंवेट मेट गाला का आयोजन किया जाता है। इस इवेंट में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के कई बड़े सितारे शामिल होते हैं। प्रियंका चोपड़ा से लेकर ईशा अंबानी तक सभी अपनी प्रेजेंस इस इवेंट में दर्ज करवा चुके हैं। (Source: Priyanka Chopra/Facebook)
-
मेट गाला का आयोजन हर साल मई के पहले सोमवार को होता है। ये एक ऐसा खास मौका होता है जब हर सेलेब को अपने स्टाइल और फैशन सेंस के साथ कुछ अलग दिखने के लिए एक्सपेरीमेंट करना होता है, जिसमें ज्यादातर खरे भी उतरते हैं। (Source: @vogueindia/instagram)
-
आमतौर पर इस इवेंट को ‘मेट गाला’ या ‘मेट बॉल’ कहा जाता है, लेकिन इसकाऑफिशियल नाम ‘कॉस्टयूम इंस्टीट्यूट गाला’ है। (Source: @kendalljenner/instagram)
-
आपको बता दें, मेट गाला एक तरह का चैरिटी इवेंट है, जिसके जरिए न्यूयॉर्क के ‘म्यूजियम ऑफ आर्ट्स कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट’ के लिए धन जुटाया जाता है। इस इवेंट की शुरुआत 1948 में फैशन प्रचारक एलिनोर लैम्बर्ट ने की थी। (Source: @sudhareddy.official/instagram)
-
इस इवेंट में भाग लेने के लिए सेलेब्स को भारी भरकम रकम चुकानी पड़ती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इवेंट का टिकट लगभग 23 लाख रुपए का होता है और टेबल की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए होते हैं। (Source: @britishvogue/instagram)
(यह भी पढ़ें: डेटिंग से पहले विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को भेजा था ऑक्वर्ड मैसेज, पहली मुलाकात में हील्स को लेकर कही थी ये बात) -
मेट गाला में हस्तियों के अतरंगी लुक, उनके ड्रेस और मेकअप हर किसी का ध्यान खींचते हैं। आपके भी मन में आता होगा कि ये सेलेब्स यहां ऐसे अजीबो-गरीब लुक में क्यों पहुंचते हैं। (Source: @magicaldeepikapadukone/instagram)
-
दरअसल, हर साल इवेंट की एक थीम होती है और सभी सेलेब्स को इसके अनुसार ही गेटअप में आना होता है। थीम के चलते इस खास इवेंट में सेलेब्स अतरंगी और स्टाइलिश कपड़ो में शामिल होते हैं। (Source: @sadiqidas/instagram)
-
सेलेब्स अपने फैशन सेंस के साथ नए-नए एक्सपेरीमेंट करते दिखते हैं। सेलेब्स के ड्रेसिंग सेंस पर कोई पाबंदी नहीं होती है। (Source: natasha.poonawalla/instagram)
-
इस साल मेट गाला का आयोजन 1 मई को किया जा रहा है। भारतीय समयानुसार इस इवेंट का आयोजन 2 मई को होगा। वहीं, इस साल मेट गाला अमेरिका के न्यूयॉर्क के मेट्रोलपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में होने जा रहा है। (Source: @sadiqidas/instagram)
-
बता दें, इवेंट में एक बार एंट्री के बाद सेल्फी नहीं ली जा सकती। हालांकि इसके रेड कार्पेट का लाइव स्ट्रीम किया जाता है, जिसे भारत में भी देखा जा सकता है। इस बार मेट गाला लाइवस्ट्रीम की मेजबानी वोग (Vogue) करेगा। वोग के सोशल मीडिया चैनलों, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पेज पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। भारत में इसे 2 मई को सुबह 4 बजे देखा जा सकता है। (Source: @britishvogue/instagram)
(यह भी पढ़ें: दिल से भी अमीर हैं बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा, इन 5 लोगों से प्रभावित होकर गिफ्ट कर दी लाखों की गाड़ी)