-
नेवी कमाडों पर बनी फिल्म Rustam एक्टर अक्षय कुमार बाकी दूसरे बॉलीवुड स्टार्स से अपने बच्चों को खबरों की लाइम लाइट से काफी दूर रखते हैं। यही वजह है कि वे अपने बच्चों आरव और नितारा को मीडिया से काफी दूर ही रखते हैं। लेकिन अक्षय ऐसा करते हैं, जानिए यहां।
अगर कभी-कभार वे अपने बच्चों के साथ कहीं दिख भी जाएं तो वे उनका चेहरा छुपा देते हैं। -
दरअसल, खिलाड़ी अक्षय अपने बच्चों के मामले में कुछ ज्यादा ही प्रोटेक्टिव हैं। वे बेटे आरव को सोशल मीडिया से दूर रखते ही हैं साथ ही बेटी नितारा को मीडिया से छुपाकर भी रखते हैं।
ट्विंकल खन्ना तो अपनी बेटी नितारा के फेस को योगा अभ्यास कराने के जरिए सोशल साइट पर दिखा चुकी हैं। लेकिन अक्षय कभी भी ऐसा नहीं होने देते। -
वे अपने सोशल एकाउंट पर भी बच्चों की फोटो शेयर करते हैं तो चेहरा छुपाए हुए।
-
एअरपोर्ट पर भी अक्षय उसके चेहरे पर हाथ रख लेते हैं ताकि उन पर किसी मीडिया पर्सन की नजर न पड़े और वे किसी फोटोग्राफर के कैमरे में कैद न हो पाएं।
-
अब यह राज उजागर हुआ है कि अक्षय ऐसा करते क्यों है!
-
गौरतलब है कि शाहरुख खान के बाटा आर्यन, बिग बी की नातिन नव्या नवेली और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी से लेकर सैफ अली की बेटी सारा खान भी मीडिया की नजरों का शिकार होती हैं।
-
गौरतलब है कि शाहरुख खान के बाटा आर्यन, बिग बी की नातिन नव्या नवेली और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी से लेकर सैफ अली की बेटी सारा खान भी मीडिया की नजरों का शिकार होती हैं।
लेकिन अक्की को ये सब बिल्कुल नहीं पसंद है। इसीलिए वे अपने बच्चों का चेहरा छुपाते हैं।