-

बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का बिजनेस कर चुकी बॉलीवुड फिल्म ऐ दिल है मुश्किल को लोग इन दिनों काफी पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म को खास तौर से इसलिए भी पसंद किया जा रहा है क्योंकि इसमें ऐश का शायराना अंदाज भी काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन अब तक इस फिल्म को ऐश के शौहर अभिषेक बच्चन नहीं देखा।
-
अभिषेक ने संदीप खोसला और अबू जानी के फैशन शो के दौरान ऐश की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल न देखने की वजह बयां की। आपको बता दें कि इस दौरान अभिषेक अपनी बहन श्वेता नंदा को चियर करने पहुंचे थे।
-
इस दौरान अभि और बिग बी सहित मां जया भी इस फैशन शो में श्वेता को चियर करने पहुंचे।
इसी दौरान अभिषेक से सवाल किया गया कि उन्हें ऐश की ऐ दिल है मुश्किल कैसी लगी। इस सवाल के जवाब में अभि ने कहा कि अब तक उन्होंने इस फिल्म को देखा ही नहीं। अभि ने कहा कि मुझे उन लोगों पर गर्व है, जिन्होंने अब तक ऐ दिल है मुश्किल नहीं देखी। -
दरअसल, अभिषेक का मतलब यह था कि वे पिछले कई दिनों से अपने काम में काफी बिजी थे। अभिषेक ने बताया कि पिछले कई दिनों से वे फिल्म सिटी की शूटिंग में काफी व्यस्थ हो गए थे। वे अपनी टीम के साथ लगातार सफर कर रहे थे।
-
अभि ने बताया कि सेट पर क्या-क्या हुआ उन्हें वही भर बस पता है, जो उनसे ऐश ने शेयर किया। बाकी उन्होंने नहीं देखी।