-
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण अपनी राजनीतिक और फिल्मी पारी के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उनकी तीसरी पत्नी अन्ना लेजनेवा तिरुमला मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचीं और सिर मुंडवाने की तस्वीरों के चलते चर्चा में हैं। (Photo Source: @pawankalyan/Instagram)
-
दरअसल, यह कदम उन्होंने अपने बेटे मार्क शंकर के स्वास्थ्य लाभ की मन्नत पूरी होने के बाद उठाया। तो आइए जानते हैं, पवन कल्याण की तीसरी पत्नी कौन हैं, वह क्या करती हैं, और उनकी पिछली दो शादियां क्यों टूटीं। (Photo Source: @JanaSenaParty/X)
-
कौन हैं अन्ना लेजनेवा?
अन्ना लेजनेवा एक रूसी मूल की मॉडल और शिक्षित महिला हैं। उन्होंने हाल ही में सिंगापुर यूनिवर्सिटी से मास्टर्स डिग्री प्राप्त की है। पवन कल्याण से उनकी मुलाकात साल 2010 में फिल्म ‘तीन मार’ के सेट पर हुई थी। (Photo Source: @JanaSenaParty/X) -
कुछ सालों की दोस्ती और साथ रहने के बाद, साल 2013 में दोनों ने शादी कर ली। इस कपल का एक बेटा है – मार्क शंकर पावनोविच। अन्ना फिलहाल पूरी तरह से पारिवारिक जीवन में सक्रिय हैं और सार्वजनिक मंचों पर कम ही नजर आती हैं। (Photo Source: @JanaSenaParty/X)
-
बेटे के लिए भगवान के दर्शन और बालों का दान
8 अप्रैल 2025 को अन्ना और पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर के स्कूल में सिंगापुर में आग लग गई थी। इस दुर्घटना में वह घायल हो गया था। हालांकि अब उसकी हालत में सुधार है। इस घटना के बाद अन्ना ने तिरुमला मंदिर जाकर भगवान वेंकटेश्वर से बेटे की कुशलता के लिए आशीर्वाद लिया और सिर मुंडवा कर बाल दान किए। सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं। (Photo Source: @JanaSenaParty/X) -
पवन कल्याण की पहली शादी
पवन कल्याण की पहली शादी 1997 में नंदिनी से हुई थी। यह शादी करीब दस साल तक चली, लेकिन 2008 में दोनों का तलाक हो गया। बताया जाता है कि इस रिश्ते में दरार की वजह रेनू देसाई के साथ पवन का बढ़ता रिश्ता था। नंदिनी ने पवन के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज कराया था कि उन्होंने बिना तलाक के दूसरी शादी की है। (Photo Source: Pinterest) -
हालांकि कोर्ट में पवन ने दावा किया कि वह और रेनू केवल लिव-इन रिलेशनशिप में थे। आखिर में, नंदिनी से उनका तलाक हो गया और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नंदिनी ने अमेरिका में बस कर नया जीवन शुरू कर लिया। (Photo Source: @pawankalyan/Instagram)
-
दूसरी पत्नी
नंदिनी से तलाक के बाद पवन ने साल 2009 में अभिनेत्री रेनू देसाई से शादी की। दोनों की मुलाकात फिल्मों के दौरान हुई थी। इस शादी से उन्हें दो बच्चे – बेटा अकीरा नंदन और बेटी आध्या हुए। (Photo Source: Social Media) -
लेकिन कुछ वर्षों बाद घरेलू विवादों के चलते यह रिश्ता भी टूट गया। तलाक के बाद रेनू ने खुद को फिल्म निर्माण और निर्देशन में व्यस्त कर लिया है। वह अभी भी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। (Photo Source: Social Media)
-
तीसरी बार मिला सच्चा प्यार
रेनू देसाई से अलग होने के बाद पवन कल्याण की जिंदगी में आईं अन्ना लेजनेवा। साल 2013 में उन्होंने अन्ना से शादी की। अन्ना और पवन की जोड़ी फिलहाल एक शांत और निजी जीवन जी रही है। पवन अपने राजनीतिक और फिल्मी कामों में व्यस्त रहते हैं, वहीं अन्ना पारिवारिक जिम्मेदारियों को संभाल रही हैं। हाल ही में बेटे के हादसे के बाद उनका धार्मिक रुझान भी देखने को मिला। (Photo Source: Social Media)
(यह भी पढ़ें: अजय देवगन से अमिताभ बच्चन तक, भोजपुरी फिल्मों में भी जलवा दिखा चुके हैं बॉलीवुड के ये सुपरस्टार्स)