-
भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। चाहे वो उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स हों, वेकेशन की तस्वीरें हों या फिर रिलेशनशिप की खबरें—सारा हमेशा चर्चा में रहती हैं। (Photo Source: @saratendulkar/Instagram)
-
हाल ही में खबरें आई हैं कि सारा तेंदुलकर और बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं। फिल्मफेयर की रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया है, हालांकि अभी तक किसी ने इस रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। (Photo Source: @saratendulkar/Instagram)
-
इस बीच, फैंस के मन में ये सवाल भी उठ रहा है कि आखिर दोनों में से कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा है? चलिए जानते हैं सारा तेंदुलकर और सिद्धांत चतुर्वेदी की एजुकेशन क्वालिफिकेशन और करियर की पूरी जानकारी। (Photo Source: @siddhantchaturvedi/Instagram)
-
सारा तेंदुलकर की पढ़ाई और करियर
सारा तेंदुलकर का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ। उनके पिता सचिन तेंदुलकर एक महान क्रिकेटर हैं, वहीं मां अंजलि तेंदुलकर एक अनुभवी बाल रोग विशेषज्ञ (पेडियाट्रिशन) हैं। (Photo Source: @saratendulkar/Instagram) -
स्कूलिंग: सारा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के प्रतिष्ठित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की। (Photo Source: @saratendulkar/Instagram)
-
हायर एजुकेशन: इसके बाद सारा ने लंदन की यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL) से क्लीनिकल एंड पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की। इससे पहले उन्होंने बायोमेडिकल साइंसेज़ में ग्रेजुएशन किया था। (Photo Source: @saratendulkar/Instagram)
-
करियर: सारा एक AfN-रजिस्टर्ड एसोसिएट न्यूट्रिशनिस्ट (ANutr) हैं और हेल्थ वेलनेस के क्षेत्र में अपना करियर बना रही हैं। वह एक फंक्शनल न्यूट्रिशन कोच भी हैं। साथ ही, उन्होंने मॉडलिंग करियर की शुरुआत Ajio Luxe के ऐड से की थी। (Photo Source: @saratendulkar/Instagram)
-
सारा तेंदुलकर एक लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 5.8 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वो फैशन, ब्यूटी, हेल्थ और ट्रैवल से जुड़े कंटेंट शेयर करती हैं और साल के अंत में एक पर्सनलाइज्ड “ईयरली प्लानर” भी लॉन्च करती हैं। (Photo Source: @saratendulkar/Instagram)
-
सिद्धांत चतुर्वेदी की पढ़ाई और करियर
सिद्धांत चतुर्वेदी का जन्म 29 अप्रैल 1993 को बलिया, उत्तर प्रदेश में हुआ। जब वे सिर्फ 5 साल के थे, तब उनका परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया। (Photo Source: @siddhantchaturvedi/Instagram) -
स्कूलिंग: उन्होंने अपनी स्कूलिंग मुंबई के गोकुलधाम हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज से की। (Photo Source: @siddhantchaturvedi/Instagram)
-
कॉलेज एजुकेशन: सिद्धांत ने मिथीबाई कॉलेज से बी.कॉम की डिग्री ली। इसके साथ ही उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) की पढ़ाई शुरू की थी, लेकिन आर्टिकलशिप के दौरान उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी। (Photo Source: @siddhantchaturvedi/Instagram)
-
करियर: कॉलेज के दिनों में थिएटर और मॉडलिंग का शौक था। उन्होंने 2012 में ‘क्लीन एंड क्लियर बॉम्बे टाइम्स फ्रेश फेस’ का खिताब जीता। बाद में वे एक्टिंग में आ गए और ‘गली बॉय’ में MC Sher के रोल से उन्होंने बड़ी पहचान हासिल की। (Photo Source: @siddhantchaturvedi/Instagram)
-
सिद्धांत अब बॉलीवुड में एक उभरते हुए सितारे हैं और कई बड़ी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। सिद्धांत आखिरी बार नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में नजर आए थे। जल्द ही वो फिल्म ‘धड़क 2’ में नजर आएंगे। (Photo Source: @siddhantchaturvedi/Instagram)
