-
Mamta Banerjee supported to Ajay Devgan wife Kajol: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) की पत्नी और एक्ट्रेस तनुजा (Tanuja) की बेटी काजोल (Kajol) एक बार खुद के किए पोस्ट से ही मुसीबत में आ गई थीं। दरअसल, काजोल ने सोशल मीडिया पर एक बार बीफ खाने से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट कर दिया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर उस वीडियो को लेकर इतना बवाल हुआ कि काजोल ने डर के वह पोस्ट ही डिलीट कर दिया था। एक तरफ जहां काजोल सामाजिक और राजनैतिक आलोचनाओं के साथ धमकियों का शिकार हो रही थीं, वहीं दूसरी तरफ उनके साथ टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) खड़ी थीं। काजोल के वीडियो डिलीट कर देने पर भी ममता ने नाराजगी जताई थी और कहा था कि उन्हें डरना नहीं चाहिए। (All Photos: social Media)
-
एक्ट्रेस काजोल ने मई साल 2017 में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्हें बीफ खाते हुए दिखाया गया था। इस वीडियो के शेयर होते ही उनका तीखा विरोध शुरू हो गया था। विरोध बढ़ता देख काजोल ने उस वीडियो को डिलीट कर था।
-
काजोल के वीडियो डिलीट करने पर टीएमसी सुप्रीमो ममता ने उस समय आपत्ति जताई थी और काजोल से कहा था कि, 'तुम डर क्यों गई, ये लोग मुझे भी डराते हैं..'।
-
उस वक्त वेस्ट बंगाल की सीएम ममता ने बीफ को लेकर डर के माहौल का विरोध भी किया था। उन्होंने कहा था कि, ये कैसा डर है? क्या हमें इससे डरना चाहिए? मुझे भी सीबीआई और ईडी की कार्रवाई और जेल में डालने की धमकियां दी गई थीं। ममता ने कहा था कि, भले ही उन्हें जेल में डाल दिया जाए, इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ेगा।
-
हालांकि, बाद में काजोल ने इस पूरे प्रकरण पर कहा था कि उनका जो वीडियो वायरल हुआ उसमें वह अपने दोस्त के घर बीफ खाती हुई दिखाई दी थी, लेकिन वह बफैलो मीट था।
-
बता दें कि काजोल के पति अजय देवगन उन दिनों बीजेपी के लिए प्रचार भी कर रहे थे ऐसे में काजोल का ये वीडियो उस समय राजनीतिक मुद्दा भी बन गया था।