-
राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की बेटी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) और धर्मेंद्र (Dharmendra) के बेटे बॉबी देओल (Bobby Deol) ने फिल्म बरसात (Barsaat) से डेब्यू किया था। इस फिल्म को लेकर ट्विंकल अपनी इमेज को लेकर बेहद सतर्क रहती थीं, लेकिन एक सीन में उनका और बॉबी देओल के लिप्स टच हो गए और इससे वह इतना घबरा गईं की डायरेक्टर के परफेक्ट शॉट बताने के बाद भी बार-बार सीन को रिक्रिएट करने पर जिद्द करने लगी थीं।
-
कोमल नाहटा के साथ इंटरव्यू में बरसात फिल्म के डायरेकटर राजकुमार संतोषी ने बॉबी और ट्विंकल के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया था।(31 साल बड़े नसीरुद्दीन शाह संग बोल्ड सीन देकर मचाया था इस एक्ट्रेस ने बवाल, कभी मनहूस बता 12 फिल्मों से गया था निकाला )
-
राजकुमार ने बताया कि बरसात के एक गाने का बारिश में शूट चल रहा था। राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल और धर्मेंद्र के बेटे रोमांटिक सीन कर रहे थे।
-
पहले ही टेक में दोनों ने बेहतरीन शॉट दिया था, लेकिन कट बोलते ही ट्विंकल दौड़ती हुई उनके पास आईं और बोली की ये सीन दोबारा लेना होगा।( 50 की उम्र में इस एक्ट्रेस ने 22 साल बड़े धर्मेन्द्र संग किया था बोल्ड सीन शूट, कहा- बदलनी थी लोगों की सोच )
-
राजकुमार का कहना था कि डॉयरेक्टर होकर मैं सीन को बेहतरीन मान रहा था, लेकिन ट्विंकल जिद्द पर अड़ी थीं कि उन्हें ये सीन दोबारा करना है।
-
बार-बार कहने पर राजकुमार को लग गया कि मामला कुछ और है। उन्होंने ट्विंकल से पूछा कि वह बताएं कि बात क्या है।( अनिल कपूर की फिल्म में ही सोनम कपूर ने दिया था जबरदस्त बोल्ड सीन, आयुष्मान खुराना संग किया था लिपलॉक )
-
ट्विंकल ने तब बताया कि उस शूट के दौरान बॉबी के लिप्स उनके लिप्स से छू गए थे, लेकिन राजकुमार ने कहा कि बारिश के कारण सीन में लिप्स टच होते नहीं दिख रहे, लेकिन ट्विंकल कोई बोल्ड सीन देने के फेवर में नहीं थीं।
-
हार कर राजकुमार ने दोबारा सीन क्रिएट किया और ठंड के मौसम में बारिश में भीगते हुए बॉबी और ट्विंकल को उस परफेक्ट शॉट के बाद कई रिटेक देने पड़े थे। (All Photos: Social Media)
