-

नन बनने के बाद पिछले कई दिनों से ब्रिटिश मॉडल सोफिया हयात को ग्लैमरस की दुनिया में आने का रंग चढ़ा है। यही वजह है कि वे एक के बाद एक अपनी बोल्ड तस्वीरें अपलोड करती रहती हैं। लेकिन हाल ही उन्होंने अपने शोसल एकाउंट्स पर फिर से कुछ फोटोज पोस्ट की हैं। इन फोटोज में आप सोफिया को एक अलग ही अंदाज में देखेंगे।
इससे पहले सोफिया हयात का शायद ही आपने देखा होगा। क्योंकि इस बार वे अब तक के सबसे यूनीक अवतार में नजर आ रही हैं। दरअसल, इस बार सोफिया को दिल्ली की लव-कुश रामलीला के दौरान अहम किरदार के रूप में देखा गया। इसके साथ ही साथ मॉडल सोफिया ने अपने इंस्टाग्राम पर इस रामलीला की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। नवारात्रों में हुई रामलीला में सोफिया ने शूर्पणखा का किरदार निभाया। शूर्पणखा राक्षस रावण की बहन थी। -
रामलीला में श्रीराम द्वारा काटी गई शूर्पणखा की नाक से गिरता रक्त।
श्रीराम द्वारा भाई रावण के मृत शरीर को देख विलाप करती शूर्पणखा के रूप में सोफिया। मैगजीन व क्रिकेटरों के लिए हमेशा से ही सुर्खियों में रहने वाली हॉट व बोल्ड्नेस मॉडल सोफिया हयात जो कि मशहूर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 9 की कन्टेस्टन्ट भी रह रह चुकी है। -
रावण के दरवार में शूर्पणखा की भूमिका में सोफिया
-
दिलचस्प ये है कि सोफिया के अलावा इस रामलीला में अभिनेता शक्ति कपूर भी मुख्य अभिनय करते नजर आए।