-
सैफ अली खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन सितारों में शुमार हैं। उन्होंने फिल्मों में हीरो से लेकर विलेन तक का किरदार निभाया है। अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुके एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत में कई मुश्किल दिन देखे हैं। (Source: @actorsaifalikhan/instagram)
-
सैफ अली खान ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि करियर के शुरुआती दौर में उन्हें कोई सीरियसली नहीं लेता था। अपनी पहली ही फिल्म में काम पाने के लिए एक्टर को अच्छा खासा संघर्ष करना पड़ा था। (Source: @actorsaifalikhan/instagram)
-
एक्टर ने बताया, “कई लोग स्ट्रगल पर बात करते हैं। लेकिन, स्ट्रगल का मतलब होता क्या है? स्ट्रगल का मतलब होता है ऑटो रिक्शा में बैठो और 10 चक्कर काटो। किसी के ऑफिस में 3 घंटे के लिए बैठो। इसे स्ट्रगल कहते हैं। मेरी स्ट्रगल भी थी। लेकिन अलग थी।” (Source: @actorsaifalikhan/instagram)
-
एक्टर ने बाताया कि उन्हें पहली फिल्म के लिए डायरेक्टर की एक शर्त को मानने की पेशकश मिली थी। उन्होंने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर ने उन्हें उनकी गर्लफ्रेंड और फिल्म के बीच किसी एक को चुनने के लिए कहा था। (Source: @actorsaifalikhan/instagram)
-
सैफ अली खान ने ये बातें साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म ‘बेखुदी’ को लेकर बताई थी। इस फिल्म का डायरेक्शन राहुल रवैल ने किया था। (Source: @actorsaifalikhan/instagram)
-
इस फिल्म में सैफ अली खान बतौर लीड एक्टर दिखाई देते, लेकिन गर्लफ्रेंड के चलते मामला ऐसा पलटा कि डायरेक्टर ने उन्हें रातों-रात दूसरे एक्टर से रिप्लेस कर दिया। (Source: @actorsaifalikhan/instagram)
-
सैफ ने बताया की इसमें उनकी जोड़ी काजोल के साथ जमती। लेकिन फिल्म के पहले शूटिंग शेड्यूल को पूरा करने के बाद, सैफ अली खान को राहुल रावल ने अनप्रोफेशनल बताते हुए फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया। (Source: @actorsaifalikhan/instagram)
-
सैफ ने बताया, “राहुल को लगता था कि मेरी फिल्मों में दिलचस्पी नहीं है और मैं काम नहीं करना चाहता हूं।” इसके अलावा सैफ ने ये खुलासा भी किया कि उनके बारे में यह भी अफवाहें उड़ी थी कि वह शराब के नशे में सेट पर आते थे और सो जाते थे। इसके बाद फिल्म में उनकी जगह फिर कमल सदाना को ले लिया गया। (Source: @actorsaifalikhan/instagram)
-
बता दें, सैफ अली खान को इंडस्ट्री में 3 दशक पूरा हो चुका है। उन्होंने यश चोपड़ा की फिल्म ‘परम्परा’ के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। 90 के दशक में सैफ बतौर सोलो एक्टर हिट फिल्म देने में असफल रहे। अब जल्द ही वो फिल्म आदिपुरुष में रावण के किरदार में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 16 जून को रिलीज होगी। (Source: @actorsaifalikhan/instagram)
(यह भी पढ़ें: Adipurush: सीता के किरदार में इन 7 एक्ट्रेसेस को कृति सेनन से बेहतर मानते हैं फैंस)
