-
जिंदगी को अपने ही अंदाज में जीने वाले बॉलीवुड के दमदार एक्टर राजकुमार (Raj Kumar) की जिंदगी से जुड़ी बातें जानने के लिए लोग उत्साहित रहते हैं। कभी गोविंदा (Govinda) के शर्ट से रुमाल बनाने तो कभी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शर्ट के कपड़े से पर्दे बनवाने की बात करने वाले राजकुमार खुद भी ऐसा ही किया करते थे। कश्मीरी पंडित राज कुमार अपनी अकड़, बड़बालेपन और स्टाइल के लिए इंडस्ट्री में फेमस थे, लेकिन उनकी निजी जिंदगी की बातें कभी सामने नहीं आती थीं। एक इंटरव्यू में राजकुमार की मौत के बाद उनके बेटे पुरु राजकुमार (Puru Raj Kumar) ने अपने पिता से जुड़ी बहुत सी राज की बातें बताई थीं। पुरु ने न केवल अपन पिता के शौक सी जुड़ी बातें को शेयर की थीं,बल्कि कई राज की बातें भी बताई थीं। तो चलिए राजकुमार की कुछ अनसुनी बातों के बारे में जानें।
-
पुरु ने बताया था कि उनके पिता राजकुमार अपनी दिन की शुरुआत कश्मीरी कहवे से करते थे। ये एक तरह की काली चाय होती थी, जिसमें शहद, बादाम, तुलसी के पत्ते और केसर हुआ करता था। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/in-this-way-the-actor-raj-kumar-had-spent-his-last-night/1722082/ "> मौत से पहले राजकुमार अंतिम रात कर रहे थे ये काम, नहीं चाहते थे लकड़ी पर हो उनकी अंत्येष्टी </a> )
-
छुट्टी के दिनों में लंच और डिनर राजकुमार हमेशा अपने परिवार के साथ करते थे। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इस इंटरव्यू में पुरु ने बताया था कि उनके पिता का पसंदीदा खाना बैंगन और कसूरी मेथी के साथ रोगन जोश और चमन पनीर था।
-
पुरु ने बताया था कि राजकुमार खीर कभी-कभी बनाया करते थे। रात के 8 बजे वह अपना डिनर कर लेते थे। खास कर वह रात में मेथी के परांठे खाते थे।
-
राजकुमार वर्ली में ओल्ड एमेच्योर राइडर्स क्लब में अपनी पत्नी गायत्री के साथ घुड़सवारी भी करते थे। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rajkumar-used-to-deal-with-films-and-money-at-this-special-place/1716782/ "> इस खास जगह करते थे राजकुमार फिल्म और रुपयों की डील, पांच सौ रुपए के बड़े नोट ही करते थे स्वीकार </a> )
-
-
पुरु ने बताया था कि भले ही उनके पिता फैशनेबल थे, लेकिन वह कुर्ता-पायजामा, कमीज और पतलून के साथ खडाऊ (लकड़ी की सैंडल) पहनना पसंद करते थे।
राजकुमार अपने कपड़े अधिकतर स्विट्जरलैंड और लंदन से खरीदा करते थे। पुरु ने बताया था कि एक बार घर में पर्दे के लिए कपड़े आए थे। कुछ हफ्ते बाद उन्होंने देखा की उस पर्दे के कपड़े से राजकुमार ने शर्ट बनवा ली थी। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-shahid-kapoor-complained-about-rajkumar-daughter-vastvikat-to-the-police/1688221/"> शाहिद कपूर ने जब राजकुमार की बेटी की पुलिस में कर दी थी शिकायत, एक्टर इस बात से थे परेशान</a> ) -
राजकुमार को सिगार पीने का शौक था और उनके पास सिगार का बड़ा कलेक्शन था। साथ ही राजकुमार को कैट आई सनग्लासेस का शौक था। वह कारों से प्यार करते थे और उनके पास शेवरले, मर्सिडीज, वोक्सवैगन और एक विली की जीप भी थी।(All Photos: Social Media)