-
बॉलीवुड में जब भी मंजे हुए कलाकारों की गिनती होगी, उनमें एक नाम नवाजुद्दीन सिद्दीकी का भी होगा। ‘सरफरोश’ और ‘शूल’ जैसी फिल्मों में छोटे-छोटे रोल से बी-टाउन में अपनी पहचान बना चुके नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज हिंदी सिनेमा जगत के जाने-माने सितारों में शुमार हैं। उन्हें आलोचकों से प्रशंसा मिलने के बाद जनता का भी ढेर सारा प्यार मिला है। चलिए, आज आपको नवाजुद्दीन के घर और उनसे जुड़ी कुछ यादों से रूबरू कराते हैं, जो उन्होंने एशियन पेंट्स द्वारा आयोजित 'हर घर कुछ कहता है सीजन 3' के पहले एपिसोड में बताई थीं। इस शो को बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार विनय पाठक होस्ट करते हैं। नवाजुद्दीन बताते हैं कि उन्होंने बचपन में बहुत शैतानियां की हैं, चाहे वो मारपीट हो या चलते ट्रक से गन्ने चुराना। वह गलियों में कंचे खेलने और छत पर पतंग उड़ाते हुए अपना पूरा-पूरा दिन गुजार देते थे। साथ ही, उन्होंने पतंग से जुड़ी अपनी एक स्टोरी भी शेयर की।
-
यह बुढ़ाना कस्बे का काजीवाड़ा मोहल्ला है। यहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्म हुआ था। नवाज बताते हैं कि वह पूरा दिन इसी जगह कंचे खेलते और पतंग लूटते थे।
-
यह नवाजुद्दीन का घर है, जहां उन्होंने अपना बचपन बिताया है।
-
नवाज ने पतंग के बारे में अपनी छोटी-सी लव स्टोरी बताते हुए कहा कि, उनके घर के पास एक लड़की रहती थी, जिसके घर में नवाज जानबूझकर पतंग गिराते थे। पतंग में एक लेटर लगा होता था, जिसे लड़की पढ़कर अपना जवाब पतंग पर चिपकाकर देती थी।
-
इस अहाते में रात के समय कई चारपाइयां रखी जाती थीं और नवाज अपने परिवार के साथ सोते थे।
-
नवाज ने बताया कि उनके पिता कई तरह के काम किया करते थे, जैसे साइकिल का या आरा मशीन चलाने का काम, लेकिन बचत नहीं होती थी। उन्होंने बताया कि वो ज्यादातर जमीनें बेचकर काम चलाते थे।
-
यह कमरा नवाजुद्दीन का स्टडी रूम हुआ करता था।
-
इस कमरे में नवाजुद्दीन के बचपन की कुछ तस्वीरें लगी हैं, जिनसे उनकी कई यादें जुड़ी हैं।
इन यादों को साझा करते हुए नवाज कई बार भावुक हुए और कई बार हंसे भी।