-
मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर रहे हैं। उन्होंने अपनी अदाकारी से करोड़ों भारतीयों का दिल जीता। भारत के बाहर भी उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं थी। लेकिन यही मिथुन चक्रवर्ती एक मशहूर एक्ट्रेस को लेकर मुश्किल में फंस गए थे। तब संजय दत्त ने उनकी मदद की थी।
-
दरअसल 80-90 के दशक में मिथुन ने चर्चित एक्ट्रेस मंदाकिनी के साथ करीब दर्जन भर फिल्में की।
-
मंदाकिनी के साथ इतनी फिल्मों में नजर आने के बाद इस तरह की अफवाहें उड़ने लगीं कि दोनों के बीच कोई चक्कर चल रहा है।
-
यही वह दौर था जब मंदाकिनी पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की नजर थी।
-
कई मीडिया रिपोर्ट्स में छपा कि मंदाकिनी के साथ नजदीकी के कारण मिथुन को धमकियां मिल रही हैं। उन्हें हिदायत दी गई कि वह मंदाकिनी से दूर रहें।
-
कहा जाता है कि इन धमकियों को मिथुन ने गंभीरता से नहीं लिया और मंदाकिनी के साथ फिल्में करते रहे।
-
लेकिन बाद में चीजें बिगड़ने लगीं। मिथुन को आभास हुआ कि कुछ लोग उनकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। आए दिन उनके घर पर अंजाम भुगतने की धमकी देने वाले फोन कॉल्स भी आने लगे। मिथुन का परिवार उन फोन कॉल्स से काफी डर गया। मिथुन को भी चिंता सताने लगी।
-
तब मिथुन ने संजय दत्त से अपनी परेशानी बताई। संजय दत्त ने मिथुन को इस मुसीबत से निकालने का आश्वासन दिया और ये भी कहा कि अब वह मंदाकिनी के साथ फिल्में ना करें।
-
कहा जाता है कि तब संजय दत्त ने अंडरवर्ल्ड में अपने कुछ जानकार लोगों से मिथुन के बारे में बात की और मामले को सुलझाया। तब से लेकर आज तक मिथुन और संजय दत्त बहुत अच्छे दोस्त हैं। दोनों के बीच की दोस्ती अकसर फिल्मी पार्टियों में दिख जाती है। (Photos: Social media)