-
आपने दुनिया में कई तरह के कॉन्टेस्ट के बारे में सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी ब्रेस्ट मॉडल कॉन्टेस्ट के बारे में सुना है। जी हां, कुछ महीने पहले चीन में यह अनोखा कॉन्टेस्ट किया गया। इस कॉन्टेस्ट में शामिल होने दूसरे देशों की महिलाएं भी आईं। (फोटो सोर्स- यू-ट्यूब)
-
लेकिन कॉन्टेस्ट को चीन में रहने वाली 23 साल की मॉडल Liu Qianqian ने जीता। ब्रेस्ट मॉडल का खिताब अपने नाम करने वाली यह मॉडल देखने में बेहद सुंदर है। इंटरनैशनल ब्रेस्ट मॉडल कॉन्टेस्ट को जीतने के बाद लियू ने अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया। (फोटो सोर्स- यू-ट्यूब)
-
पिछले सात सालों से चल रही इस कॉन्टेस्ट में न सिर्फ मॉडल्स बल्कि बच्चों की मांओं ने भी हिस्सा लिया और कॉन्टेस्ट को जीता भी है। इस कॉन्टेस्ट का मकसद महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ाना है। (फोटो सोर्स- यू-ट्यूब)
-
इतना ही नहीं वो अपने ब्रेस्ट को लेकर कितने अवेयर हैं ये भी इस कॉन्टेस्ट के माध्यम से समझाया जाता है। (फोटो सोर्स- यू-ट्यूब)
इस कॉन्टेस्ट को एक प्लास्टिक सर्जरी कंपनी ने शुरू कराया था जिसका मोटिव महिलाओं की समझ ब्रेस्ट को लेकर बढ़ाना था। ज्यादातर महिलाएं अपनी ब्रेस्ट को लेकर खुलकर बात नहीं करती और ना ही उन्हें सही गलत की समझ होती है। (फोटो सोर्स- यू-ट्यूब) -
ऐसे में उनके कॉन्फिडेंस लेवल रको बढ़ाने के लिए कंपनी ने इस तरह के कॉन्टेस्ट का आयोजन किया। जिससे लोगों के बीच स्तन कैंसर के बारे में जागरूकता पैदा हो।(फोटो सोर्स- यू-ट्यूब)
चीन के एनहुई में होने वाले इस तरह के कॉन्टेस्ट को कई लोगों ने गलत बताया और गालियां भी दी। वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने इस प्रतियोगिता की काफी सराहना की। इंटरनैशनल ब्रेस्ट मॉडल कॉन्टेस्ट जीतने वाली Liu का कहना है कि अगर कॉन्टेस्ट केवल स्तन को लेकर होता तो वह जीत नहीं पाती। उन्होंने इस कॉन्टेस्ट को अपनी मुस्कान से जीता है। (फोटो सोर्स- यू-ट्यूब)
