-

Jackie Shroff' animals love : बॉलीवुड में कई स्टार ऐसे हैं जो लोगों की मदद के लिए हमेशा खड़े रहते हैं, लेकिन एक सितारा ऐसा भी है, जिसने इंसान ही नहीं जानवर तक की मदद की थी। जैकी श्रॉफ यानी जग्गू दादा ने अपनी पसंदीदा वैन जनवरों के लिए दान कर दी थी, जबकि इस वैन से उनका भावनात्मक लगाव था और ये वैन उनके करियर के शुरुआती दिनों से साथ थी। जैकी ने अपनी को स्टार के कहने पर ये वैन दान में दी थी। (Photo: apnabhidu/Instagram)
-
फिल्म ‘तेरी मेहरबानियां’ में जैकी श्राफ की कुत्ते मोती के साथ बहुत अच्छी बॉडिंग हो गई थी। जैकी दादा मोती को इतना प्यार करते थे कि अपनी वैन में मोती को आराम करने के लिए भेज देते थे, जबकि जैकी के अलावा उस वैन में कोई और नहीं जा सकता था। (Photo: apnabhidu/Instagram)
-
जैकी श्राफ जब भी शूटिंग पर होते थे उनकी पसंदीदा वैन उनके साथ जरूर होती थी। इस वैन से उनका भावनात्मक लगाव था। शूटिंग के बीच में वह इस वैन में ही आराम किया करते थे। उनकी वैन उनके लिए उनका पहला प्यार जैसी थी। (Photo: apnabhidu/Instagram)
-
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को दिए इंटरव्यू में आयशा जुल्का ने बताया था कि जैकी दादा की वैन उन्हें जानवरों के एंबुलेंस के लिए चाहिए थी। वह जानती थी कि जैकी दादा के लिए वैन बहुत मायने रखती थी। (Photo: apnabhidu/Instagram)
-
आयशा ने बताया कि जब उन्होंने जैकी दादा से वैन मांगा तो जैकी ने बिना किसी संकोच के वैन दान कर दी। आयशा ने बताया था कि उन्हें लोनावाला में एक पशु एम्बुलेंस शुरू करना था। (Photo: apnabhidu/Instagram)
-
बता दें कि जैकी श्रॉफ कभी मुंबई के मालाबार हिल के तीन बत्ती एरिया में रहते थे। अभिनेता और मॉडल बनने से पहले जैकी लोकल गुंडे थे, जो लोगों की मदद करता था। यही कारण था उनका नाम जग्गु दादा पड़ा था। (Photo: apnabhidu/Instagram)
-
देवआनंद की फिल्म 'स्वामी दादा' (1982)की शूटिंग देखने जैकी श्रॉफ पहुंचे। भीड़ में वे अलग ही नजर आ रहे थे। देव साहब की नजर जैकी पर पड़ी। उन्होंने जैकी को बुलाया और एक छोटा सा रोल करने के लिए कहा। जैकी मान गए और इस तरह से पहली बार वे बड़े परदे पर नजर आएं। (Photo: apnabhidu/Instagram)