-
Indian team captain Virat Kohli: इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का दिन इन दिनों बेटी की किलकारियों के बीच गुजर रहा है। विराट कोहली न केवल धुआंधार बैटिंग के लिए ही जाने जाते हैं, बल्कि उनका ड्रैसिंग सेंस भी यंग जेनरेशन काफी फॉलो करता है। उनकी स्टाइल और बैटिंग की दीवानी इंग्लैड वूमेन क्रिकेट टीम की कैप्टन डैनियल वेट (danielle wyatt) भी रही हैं। एक बार दानी ने विराट कोहली को शादी तक के लिए प्रपोज कर दिया था। विराट ने इस किस्से को सुनाते हुए बताया था कि वह इसका जवाब देते इससे पहले उनकी मां ने ही एक टका सा जवाब दे दिया था।
-
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक बार कपिल शर्मा के शो में खुद बताया था कि इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान डैनियल ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज़ किया था।
-
विराट ने बताया था कि जब वह बांग्लादेश में टी20 विश्व कप खेल रहे थे। सेमीफाइनल मैच के बाद इंग्लैंड की तत्कालीन कप्तान डैनियल ने ट्वीट कर उन्हें शादी के लिए प्रपोज़ किया था।
-
विराट ने बताया था कि उस वक्त तो उन्हें डैनियल के ट्वीट की जानकारी नहीं हुई थी, लेकिन बाद में उन्हें इस प्रपोजल की जानकारी अपने दोस्तों से मिली थी।
-
विराट ने बताया कि वह उन दिनों अपने खेल पर फोकस कर रहे थे, इसलिए इस प्रपोजल पर बहुत ध्यान नहीं दिए थे।
-
विराट ने मजाक में कहा था कि प्रपोजल का जवाब मेरे देने से पहले ही मेरी मां ने दे दिया था ।
-
विराट की मां ने इस प्रपोजल पर एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके बेटे की उम्र अभी शादी की नहीं है।
-
बता दें कि,डैनियल अक्सर सोशल मीडिया पर विराट कोहली के प्रदर्शन की तारीफ करती रहती हैं।
-
महिला क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ियों में डैनियल वेट व्याट की गिनती होती है।
-
29 साल की डैनी इंग्लैंड के लिए 74 वनडे और 113 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं। वैटे ने 2010 में इंग्लैंड के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था।(All Photo: Indian Express and Social Media)
