-
साउथ के पॉपुलर और टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल चियान विक्रम इन दिनों फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में वह आदित्य करिकालन के किरदार में नजर आएंगे। (Source: Screen Shot)
-
तीन दशक से भी लंबे वक्त से विक्रम फिल्मों में काम कर रहे हैं। लेकिन क्या आप इस दमदार एक्टर की रीयल लाइफ इंस्पायरिंग स्टोरी को जानते हैं। ये किस्सा उनके साथ सालों पहले हुए कार एक्सीडेंट से जुड़ा है। (Source: Chiyaan Vikram/Facebook)
-
विक्रम को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। मात्र 12 साल की उम्र में विक्रम ने फैसला कर लिया था कि उन्हें एक्टर ही बनना है। स्कूल से लेकर कॉलेज तक उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था। (Source: Chiyaan Vikram/Facebook)
-
कॉलेज में किए गए एक नाटक के लिए विक्रम को लोगों से स्टैंडिंग ओवेशन के साथ-साथ बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला। लेकिन जब वह अवॉर्ड लेकर बाइक पर घर लौट रहे थे तो उनका भयानक एक्सीडेंट हो गया। (Source: Chiyaan Vikram/Facebook)
-
इस एक्सीडेंट में विक्रम की कई हड्डियां टूट गईं। हालत इतनी खराब थी कि डॉक्टरों ने पैर काटने की सलाह दी थी, लेकिन परिवार वालों ने मना कर दिया था। डॉक्टर्स ने भी उम्मीद छोड़ दी थी कि वह पूरी तरह से ठीक हो पाएंगे। (Source: Chiyaan Vikram/Facebook)
-
जब विक्रम ने पैर कटवाने से मना कर दिया तो डॉक्टरों ने उनकी करीब 23 सर्जरी की थीं। ये सर्जरी 3 सालों तक चलती रही और तब तक वह व्हीलचेयर पर रहे। (Source: Chiyaan Vikram/Facebook)
-
सर्जरी के बाद विक्रम क्रेच के सहारे चलते थे। मगर विक्रम ने सेल्फ मोटिवेशन और कड़ी मेहनत के दम पर अपने खोए हुए आत्मविश्वास को फिर से जगाया और अपने दोनों पैरों पर खड़े हो गए। (Source: Chiyaan Vikram/Facebook)
-
जब विक्रम पूरी तरह से ठीक हो गए तो फिर फिल्मी दुनिया में कदम रखा। उन्होंने 1990 में छोटे बजट की फिल्म ‘एन काढल कनमणि’ से एक्टिंग डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने कई फिल्में कीं, मगर उन्हें सफलता नहीं मिली। शुरूआत के 9 साल विक्रम की फिल्में फ्लॉप होती रहीं थी। (Source: Chiyaan Vikram/Facebook)
-
फिल्मों के फ्लॉप होने से विक्रम निराश तो जरूर होते थे, मगर खुद को टूटने नहीं दिया। आज आलम ये है कि विक्रम के साथ साउथ ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी हर कोई काम करना चाहता है। यहीं नहीं विक्रम तमिल सिनेमा के हाइएस्ट पेट स्टार्स की लिस्ट में शुमार हैं। (Source: Chiyaan Vikram/Facebook)
-
बात करें चियान विक्रम के वर्कफ्रंट की तो 28 अप्रैल को उनकी फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन, कार्ति, जायम रवि और तृषा कृष्णन समेत कई एक्टर्स नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वह ना की फिल्म ‘तंगलान’ में भी नजर आएंगे।
(यह भी पढ़ें: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सालों से कायम है इन 7 परिवारों का दबदबा)
