-
नंदामुरी तारक रामा राव जूनियर, जिन्हें हम जूनियर एनटीआर (Junior NTR) के नाम से जानते हैं, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े और लोकप्रिय सितारों में से एक हैं। उनकी एक्टिंग, डांस और स्ट्रांग पर्सनालिटी ने उन्हें साउथ सिनेमा का एक बड़ा नाम बना दिया है। (Photo Source: @jrntr/instagram)
-
तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के हाइएस्ट पेड स्टार्स में से एक जूनियर एनटीआर की फैन फॉलोइंग का आलम ऐसा है कि उनके लिए लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं। (Photo Source: @jrntr/instagram)
-
इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण साल 2004 में देखने को मिला था। यह वाकया तब का है जब जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘आंध्रवाला’ (Andhrawala) रिलीज होने वाली थी। (Photo Source: @jrntr/instagram)
-
फिल्म की रिलीज से पहले म्यूजिक लॉन्च का एक भव्य इवेंट आयोजित किया गया था। किसी को भी अंदाजा नहीं था कि इस इवेंट पर जूनियर एनटीआर को देखने के लिए इतनी भारी भीड़ उमड़ पड़ेगी। (Photo Source: @jrntr/instagram)
-
जूनियर एनटीआर ने खुद इस घटना का जिक्र ‘द कपिल शर्मा शो’ में किया था। उन्होंने बताया कि उस समय करीब 10 लाख फैंस उन्हें देखने के लिए इवेंट पर पहुंचे थे। (Photo Source: @jrntr/instagram)
-
स्थिति को संभालने के लिए राज्य सरकार को 10 स्पेशल ट्रेनें चलानी पड़ी, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और लोगों को इवेंट स्थल तक सुरक्षित पहुंचाया जा सके। (Photo Source: @jrntr/instagram)
-
सबसे खास बात यह थी कि इतनी बड़ी संख्या में भीड़ होने के बावजूद इवेंट में न तो कोई धक्का मुक्की हुई और न ही कोई बड़ा हादसा। यह बात खुद जूनियर एनटीआर के लिए भी हैरान करने वाली थी। (Photo Source: @jrntr/instagram)
-
हालांकि 2015 में जूनियर एनटीआर की एक फिल्म के इवेंट के दौरान एक फैन की मौत हो गई थी। तभी से जूनियर एनटीआर ने उस फैन के परिवार की जिम्मेदारी अपने ऊपर उठा ली। (Photo Source: @jrntr/instagram)
-
बता दें, जूनियर एनटीआर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। सिर्फ 8 साल की उम्र में उन्होंने अपने दादा की फिल्म ‘ब्रह्मर्षि विश्वामित्र’ में काम किया था। (Photo Source: @jrntr/instagram)
-
इसके बाद उन्होंने ‘रामायणम’ फिल्म में भगवान राम का किरदार निभाया, जिसने नेशनल अवॉर्ड जीता। 2001 में ‘Ninnu Choodalani’ से उन्होंने बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया और उसी साल रिलीज हुई ‘स्टूडेंट नंबर 1’ ने उन्हें स्टार बना दिया। (Photo Source: @jrntr/instagram)
-
इसके बाद एक्टर ने ‘आदी’, ‘सिम्हाद्री’, ‘बादशाह’, Nannaku Prematho, ‘जय लव कुश’ और Aravinda Sametha Veera Raghava जैसी फिल्में कीं। वहीं, फिल्म ‘RRR’ ने उन्हें पैन इंडिया स्टार बना दिया। इस फिल्म के गाने ‘नाचो नाचो’ में उनके और राम चरण के एनर्जेटिक डांस को काफी पसंद किया गया था और इस गाने ने ऑस्कर अवॉर्ड भी जीता। (Photo Source: @jrntr/instagram)
(यह भी पढ़ें: मरने के बाद भी करोड़ों में कमाई कर रही हैं ये हस्तियां, टॉप पर है पॉप स्टार माइकल जैक्सन का नाम)