-
बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र ने अपनी शानदार एक्टिंग से 60 के दशक से लेकर आज तक दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। ‘शोले’ जैसे सुपरहिट फिल्मों से लेकर ‘सीता और गीता’, ‘धरम वीर’ और ‘चुपके चुपके’ तक, धर्मेंद्र का नाम हिंदी सिनेमा के सुनहरे दौर से जुड़ा रहा है। लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा से ही चर्चा का विषय रही है। धर्मेंद्र ने दो शादियां कीं—पहली पत्नी प्रकाश कौर और दूसरी पत्नी हेमा मालिनी हैं। (Photo Source: aapkadharam/Instagram)
-
जहां सब लोग धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के बेटों सनी देओल और बॉबी देओल को अच्छी तरह जानते हैं, वहीं उनकी दो बेटियां अजेता देओल और विजेता देओल सुर्खियों से दूर रहती हैं। आइए जानते हैं, ये दोनों बेटियां क्या करती हैं और कहां रहती हैं। (Photo Source: iambobbydeol/Instagram)
-
अजेता देओल कौन हैं?
अजेता देओल धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की बड़ी बेटी हैं। फिल्मों से दूरी बनाकर उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाया है। अजेता अमेरिका में एक स्कूल में मनोविज्ञान (Psychology) की टीचर हैं। (Photo Source: Facebook) -
उनकी शादी किरण चौधरी नाम के इंडियन-अमेरिकन डेंटिस्ट से हुई है। यह कपल लंबे समय से अमेरिका में ही सेटल है और उनकी दो बेटियां हैं – निकिता चौधरी और प्रियांका चौधरी। (Photo Source: Facebook)
-
अजेता हमेशा से ही लो-प्रोफाइल लाइफ पसंद करती हैं। भले ही उनके भाई सनी और बॉबी बॉलीवुड के जाने-माने नाम हैं, लेकिन अजेता ने कभी शोबिज की दुनिया में कदम नहीं रखा। (Photo Source: Facebook)
-
विजेता देओल कौन हैं?
धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की दूसरी बेटी विजेता देओल भी मीडिया और फिल्मों से दूर हैं। उनकी शादी विवेक गिल नाम के बिजनेसमैन से हुई है और यह कपल दिल्ली में रहता है। (Photo Source: Facebook)
(यह भी पढ़ें: कुछ ऐसा रहा है बॉलीवुड के सीनियर स्टार धर्मेंद्र का पॉलिटिकल करियर) -
विजेता देओल राजकमल होल्डिंग्स एंड ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी की डायरेक्टर हैं। इतना ही नहीं, धर्मेंद्र ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी का नाम भी अपनी बेटी के नाम पर रखा है — विजेता प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड। (Photo Source: Facebook)
-
विजेता और अजेता, दोनों ही अपनी मां प्रकाश कौर की तरह मीडिया से दूरी बनाए रखती हैं और एक सामान्य, शांत जीवन जीना पसंद करती हैं। (Photo Source: iambobbydeol/Instagram)
-
धर्मेंद्र का परिवार
धर्मेंद्र ने 1954 में मात्र 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से शादी की थी। इस शादी से उन्हें चार बच्चे हुए – सनी, बॉबी, अजेता और विजेता। (Photo Source: /Instagram) -
बाद में धर्मेंद्र ने अभिनेत्री हेमा मालिनी से शादी की, जिनसे उनकी दो बेटियां हैं – ईशा देओल और अहाना देओल। (Photo Source: Ahana Deol/Facebook)
-
ईशा ने बॉलीवुड में ‘धूम’, ‘क्या दिल ने कहा’, ‘नो एंट्री’ जैसी फिल्मों में काम किया, जबकि अहाना ने भी कुछ फिल्मों में अभिनय किया लेकिन बाद में फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली। (Photo Source: aapkadharam/Instagram)
-
देओल परिवार की नई पीढ़ी
आज देओल परिवार की नई पीढ़ी भी फिल्मों में कदम रख चुकी है। सनी देओल के बेटे करण देओल ने ‘पल पल दिल के पास’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया। हाल ही में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड द्रीशा आचार्य से शादी की है, जो मशहूर फिल्ममेकर बिमल रॉय की परपोती हैं। (Photo Source: iambobbydeol/Instagram)
(यह भी पढ़ें: हिंदी सिनेमा के हीमैन धर्मेंद्र ने बंगाली और पंजाबी फिल्मों में भी दिखा चुके हैं अपना हुनर, जानिए कौन सी हैं वो फिल्में)