-
बॉलीवुड में कॉमेडी का अलग ही महत्व होता है। दर्शकों की पसंद का ख्याल रखते हुए 'वेलकम', 'नो एंट्री', 'सिंह इज किंग' जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले निर्देशक अनीस बज्मी की नई फिल्म 'वेलकम बैक' आज बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो गई है। (फोटो: वरिंदर चावला)
-
अभिनेता जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, नाना पाटेकर, श्रुति हसन, परेश रावल मल्टी स्टारर फिल्म 'वेलकम बैक' में कॉमेडी का गजब तड़का दर्शकों को देखने को मिलेगा। फिल्म के कलाकार और निर्माता-निर्देशक का यह दावा है कि यह फिल्म दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देगा। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
फिल्म की शूटिंग दुबई में हुई है। इसकी कहानी आपको 'वेलकम' का पहला भाग ज़रूर याद दिलाएगी। जनू भाई (अनिल कपूर) और उदय भाई (नाना पाटेकर) दोनों की जोड़ी एक बार फिर आपको लोट-पोट करती नज़र आएगी। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
पहली बार बड़े पर्दे पर जॉन अब्राहम और श्रुति हासन की जोड़ी साथ नज़र आ रही है। दोनों के बीच की केमिस्ट्री भी काफी हटकर दिखायी गई है। अनिल कपूर और नाना पाटेकर का गजब तालमेल आपको यह फिल्म देखने के लिए ज़रूर सिनेमाघरों में खींच कर ले आएगा। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
'वेलकम बैक' एक साफ-सुथरी कॉमेडी फिल्म है जिसे आप अपने परिवार वालों के साथ ज़रूर देख सकते हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
