-

Weird Weddings of TV Serials: छोटे पर्दे पर कई ऐसे टीवी सीरियल्स रहे हैं जिनमे दिखाए गए सीन्स किसी ना किसी कारण से विवादों में रहे। वहीं कुछ सीन ऐसे भी दिखाए गए जिसे देख दर्शकों ने अपना सिर पीट लिया था। ऐसे सीन में कुछ शादी के सीन भी शामिल हैं। आइए डालते हैं टीवी इंडस्ट्री द्वारा दिखाए गए कुछ बेहद अजीब शादी के सीन्स पर एक नजर:
-
टीवी सीरियल देवांशी में एक बार एक शख्स की शादी किसी कुत्ते के साथ होती दिखाई गई थी।
-
देवांशी सीरियल में ही दुल्हन बनीं हेली शाह को मुर्दे के साथ सात फेरे लेते हुए दिखाय गया।
-
टीवी सीरियल पहरेदार पिया की में 8 साल के लड़के की शादी 18 साल की लड़की के साथ होते दिखाया गया था।
-
सीरियल यारों का टशन में रोबोट को भी दूल्हा बनाकर शादी करवा दी गई थी।
-
पॉपुलर सीरियल बेहद में हुई माया की शादी को भी लोग भुला नहीं पाए हैं। बेहद में माया ने एक पैर मार कर शादी के हवन कुंड में आग जला डाली थी।
-
दिल बोले ओबेरॉय में एक लड़की से शादी करते तीन दूल्हों को दिखाया गया था।