-
काफी कम वक्त में बेहद चर्चित हो चुका गर्मी और पसीने से निजात दिलाने वाला 'टाटा टॉवेल' अब क्रिसमस थीम पर लाया गया है। यानि अब इसमें क्रिसमस को ध्यान में रखते हुए कई नए पैटर्न और थीम्स जोड़े गए हैं। हालांकि बुनियादी डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले जब एक क्लोदिंग कंपनी ने गर्मी और पसीने की समस्या से निजात पाने के लिए एक अतरंगी आउटफिट बनाया तो यह देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया। यह देखने में भले ही किसी बिकिनी जैसा लग रहा हो लेकिन कंपनी ने इसे Ta-Ta Towel नाम दिया है।
-
क्योंकि क्रिसमस बहुत दूर नहीं है इसलिए कंपनी ने क्रिसमस इस मौके को ध्यान में रखते हुए इसके तमाम नए पैटर्न लॉन्च किए है।
-
इस टॉवेल की कीमत 45 डॉलर रखी गई है और इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह महिलाओं को सीने पर आने वाले पसीने से निजात दिलाता है।
-
शुरुआत में ज्यादातर महिलाएं इसे खरीद तो रही थीं लेकिन इसे पहनकर तस्वीरें पोस्ट करती कम ही महिलाएं नजर आईं।
-
यह बहादुरी दिखाई अमेरिकन एक्ट्रेस 'रेशल ब्लूम' ने। रेशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से टाटा-टॉवल पहन कर एक तस्वीर पोस्ट करी।
-
भले ही महिलाएं इस क्लोदिंग को पहन कर सड़कों पर नहीं निकल रही हैं लेकिन कम से कम इसकी तस्वीरों को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है।
-
कंपनी द्वारा इसका विज्ञापन जारी किए जाने के बाद इसे तमाम लोगों ने ऑर्डर किया और इंस्टाग्राम पर इस अतरंगी क्लोदिंग की तस्वीरें शेयर की जाने लगीं।
-
कंपनी ने इसे यह सोच कर डिजाइन किया कि इससे महिलाओं की गर्मी और पसीने दोनों की शिकायत दूर हो जाएगी।
-
इस कपड़े की टैगलाइन भी इसकी डिजाइन की ही तरह थोड़ी अजीब है। इसका ऐड करते वक्त कंपनी ने टैगलाइन में लिखा- “Keep ’em high. Keep ’em dry”
-
हालांकि इस क्लोदिंग को लॉन्च काफी वक्त पहले कर दिया गया था और लोग इसे खरीद भी रहे थे लेकिन इसे पहन कर सड़क पर निकलने वाली महिलाओं की संख्या शून्य रही।
-
(All Pictures Credit: TaTa Towel Website)
-
-
