-
पिछले लंबे अर्से से आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के बीच अफेयर की बातें चल रही हैं। कई मौकों पर दोनों को एक साथ छुट्टियां एंजॉय करते हुए देखा गया तो कई मौकों पर दोनों के परिवार वालों को एक साथ देखा गया। जब भी ऐसी कोई तस्वीर या वीडियो सामने आते इस तरह की चर्चा भी आम हो जाती कि दोनों जल्द शादी करने वाले हैं। अब तो इनके नाम से बकायदा शादी का कार्ड भी वायरल हो रहा है। इस वायरल कार्ड पर दोनों के शादी की तारीख 22 जनवरी लिखी गई है और शादी के कार्यक्रम की जगह जोधपुर के उन्मेद भवन को बताया जा रहा है। (All Pics: Ranbir kapoor Fan Page Instagram)
-
हालांकि इस वायरल वेडिंग कार्ड पर आलिया भट्ट से जब पत्रकारों ने सवाल पूछा तो वह पहले तो जोर से हंसी फिर बिना कुछ बोले निकल गईं।
-
माना जा रहा है कि ये वेडिंग कार्ड फर्जी है जिसे सोशल मीडिया में सर्कुलेट किया जा रहा है।
-
दरअसल कार्ड में आलिया के पिता का नाम भी गलत लिखा गया है। पिता के नाम की जगह मुकेश भट्ट लिखा गया है जबकि महेश भट्ट होना चाहिए।
-
बता दें कि आलिया और रणबीर इन दिनों एक साथ अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में काम कर रहे हैं।
-
दोनों ने अपने रिश्ते की बात को ना तो कभी खुलकर कबूला है और ना ही कभी इसे नकारा ही है।
-
कई मौकों पर दोनों एक साथ देखे जा चुके हैं। जिस तरह से दोनों के बीच अडरस्टैंडिंग दिखती है वह उनके फैंस को खूब पसंद आ रही है।