-
Bigg Boss 11: बिग बॉस 11 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। अगले हफ्ते इस सीजन के विनर की घोषणा हो जाएगी। इस सीजन के फिनाले में अब तक हीना खान, शिल्पा शिंदे, विकास, आकाश डडलानी और पुनीश ने जगह बनाई है। इधर मीडिया में खबर है कि फाइनल से पहले ही आकाश की भी घर से छुट्टी हो जाएगी। वहीं आकाश पर घर के अंदर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप भी लगे हैं। शिल्पा के साथ जबरदस्ती की गई किस के बाद उन दोनों की आपस में काफी तानातनी की खबरें सामने आ रही है।
-
Bigg Boss 11: मंगलवार को दिखाए गए एपिसोड में शिल्पा के दुर्व्यवहार करने के आरोपों से गुस्साए आकाश ने उल्टा शिल्पा पर ही आरोप जड़ दिए। किस करने के आरोप पर अपना पक्ष रखते हुए आकाश ने शिल्पा को झूठा बताते हुए कहा कि मैंने तो सिर्फ गुड मॉर्निंग कहने के लिए बगल से हग किया था। अब वो बिना कारण इसे विवाद बना रही है। इसके बाद उन्होंने शिल्पा पर ही यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि वो मुझे पीछे से गलत ढंग से छूती है।
-
Bigg Boss 11: पिछले दिनों आकाश पर आरोप लगा था कि उसने जबरदस्ती शिल्पा को किस किया है। जिसके बाद ये विवाद सोशल मीडिया पर भी काफी बढ़ गया।
-
Bigg Boss 11: इससे अलग बिग बॉस के घर में पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी। जिसमें आकाश के बारे में पुनीश ने ये खुलासा किया था कि आकाश को महिलाओं के अंडरगार्मेंट्स सूंघने की आदत है। यह बात प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे चौंका देने वाली थी। आकाश इन सब आरोपों के चलते घिरते नजर आ रहे हैं।
-
Bigg Boss 11: हीना और विकास भी शो के फाइनल में हैं। पिछले दिनों घर से बाहर वोट मांगने गई हीना के साथ लोगों ने दुर्व्यवहार किया तब विकास ने उन्हें बचाया था।