-
पॉपुलर किड्स सिंगिंग रियलिटी शो 'द वॉयस इंडिया किड्स सीजन 2' का रविवार को फिनाले हुआ। कई महीनों तक चले सिंगिंग रियलिटी शो का खिताब असम की रहने वाली 11 साल की मानषी सहारिया ने अपने नाम किया। मानषी को शो के जजों ने जीत की ट्रॉफी के साथ ही 25 लाख रुपए का चेक भी दिया। मानषी सहारिया कोच पलक मुच्छल की टीम का हिस्सा थीं। ग्रैंड फिनाले में मानषी की टक्कर श्रुति गोस्वामी, सकीना मुखिया, गुंतास कौर, निलांजना रॉय और मोहम्मद फाजिल से हुई थी। शो की पहली रनरअप नीलांजना तो दूसरी रनरअप श्रुति रहीं। दोनों की रनरअप को 10-10 लाख रुपए के चेक दिए गए। यह शो विवादों में भी रह चुका है। इस शो के एक मेंटर सिंगर पॉपोन पर एक बच्ची को जबरन किस करने का आरोप भी लग चुका है। शो जीतने के बाद मानषी ने कहा, ''मैं बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह के जैसा बनना चाहती हूं।'' मानषी साहरिया के फेवरेट हीरो सलमान खान हैं और मानषी सलमान खान की फिल्मों में गाने की चाहत भी रखती हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
शो के जज शान, हिमेश रेशमिया और पलक मुच्छल थे, जबकि शो के अंतिम दिनों में विवादों में आने के कारण सिंगर पॉपोन ने शो से नाता तोड़ लिया था। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
फोटो में सिंगर हिमेश रेशमिया शो की विनर मानषी को चेक देते हुए नजर आ रहे हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
शो के फिनाले में मानषी ने असम की ट्रेडिशनल ड्रेस पहनकर परफॉर्मेंस दी थी। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
मानषी ने गाने की शुरुआत 3 साल की उम्र में की थी और वह अपनी मां को गाना सुनाया करती थीं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
फोटो में मानषी अपनी कोच पल्लक मुच्छल के साथ नजर आ रही हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
