-
टीवी के पॉपुलर डांस रिएलिटी शो 'सुपरडांसर 2' का खिताब 12 साल के विशाल शर्मा के नाम हो गया। असम के रहने वाले विशाल को विनर ट्रॉफी के साथ ही 15 लाख रुपए का चेक भी दिया गया। विशाल के मेंटर वैभव घुगे को 5 लाख रुपए की राशि दी गई। विशाल ने कई हफ्तों तक चले इस शो में फाइनल में ऋतिक दिवाकर, वैष्णवी प्रजापति और आकाश थापा को पीछे छोड़कर शो के विजेता बनें। शो में फैसला दर्शकों के द्वारा की गई लाइव वोटिंग से किया गया। विशाल शर्मा के लिए लाइव वोटिंग में 10 लाख से ज्यादा वोट रजिस्टर्ड हुए। विशाल के पिता पेशे से एक दूधवाले हैं। एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले विशाल के लिए यह जीत काफी अहम हैं। बता दें कि इस शो के फिनाले के बाद कपिल शर्मा का नया शो 'फैमिली टाइम विद कपिल' 25 मार्च से शुरू हो रहा है। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
सुपर डांसर 2 के विजेता विशाल शर्मा तस्वीर में अपने मेंटर वैभव के साथ नजर आ रहे हैं।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
फोटो में विशाल के साथ शो की जज शिल्पा शेट्टी और मेंटर वैभव नजर आ रहे हैं।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
तस्वीर में विशाल एक दम अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
फोटो में सुपर डांसर 2 के विजेता विशाल अपनी फैमली के साथ नजर आ रहे हैं।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
विशाल शो के सेट पर शिल्पा शेट्टी और अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ नजर आ रहे हैं।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
शो के जज अनुराग कश्यप, शिल्पा शेट्टी, गीता और मेंटर वैभव के साथ विशाल काफी खुश नजर आ रहे हैं।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)