-
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड ब्यूटी अनुष्का शर्मा आखिरकार 11 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने इटली के एक शानदार रिजॉर्ट बोर्गो फिनोकच्योतो में शादी की। शादी इटली के टस्कनी में की गई। इस सेलेब्रिटी कपल की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस खूबसूरत इवेंट को प्लान करने की जिम्मेदारी किसकी थी? तो चलिए आपको बताते हैं लखनऊ की उस लड़की के बारे में जिन्होंने इस खूबसूरत वेडिंग को प्लान किया और कामयाबी के साथ संपन्न भी कराया।
-
देविका नारायण के पास देश के इस सबसे चर्चित कपल की शादी को संपन्न कराने की जिम्मेदारी थी। लखनऊ की देविका हाई प्रोफाइल शादियां कराने के लिए जानी जाती हैं।
-
देविका नारायण के पति जोजेफ रादिक ने इस शादी का कॉन्सेप्ट सोचा और उन्हीं ने इवेंट की ज्यादातर तस्वीरें क्लिक की हैं।
-
देविका और जोजेफ के लिए इस खूबसूरत इवेंट को अंजाम देने से कहीं ज्यादा बड़ी चुनौती थी हर चीज को पर्दे के पीछे बनाए रखना।
-
शादी को इस कदर सीक्रेट रखा गया था कि न्यूज 18 की खबर के मुताबिक देविका के पिता ने कहा- हमें भी शादी के आधे घंटे पहले ही यह पता चला कि हमारी बेटी और दामाद यह इवेंट प्लान कर रही है।
-
उनके पिता ने बताया कि क्योंकि देविका और जोजेफ तीन-चार बार इटली जाकर आ गए थे तो हमें अंदाजा ही नहीं लग पा रहा था कि चल क्या रहा है।
-
देविका के पिता ने बताया कि जब तक तस्वीरें ट्विटर पर नहीं आईं हमें पता ही नहीं था कि हो क्या रहा था।
-
देविका के पिता ने बताया कि उन्हें शाम को उनके दामाद ने कॉल करके कहा कि मैं अपनी बेटी को कॉल करके शुभकामनाएं दूं।
-
देविका ने लखनऊ के लॉरेटो कॉन्वेंट से और दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से पढ़ाई की है। एक वक्त पर वह साहित्य की डिग्री लेकर जर्नलिस्ट बनना चाहती थीं।
-
देविका इससे पहले दिनेश कार्तिक और रॉबिन उथप्पा की भी शादी प्लान कर चुकी हैं।
-
(All Photo's Credit: Devika Narain with her husband Joseph Radhik Facebook Account)
